Haryana: हरियाणा सरकार जुलाना से कांग्रेस विधायक और ओलंपियन विनेश फोगाट को 4 करोड़ रूपये कैश और प्लॉट देगी। विनेश फोगाट ने यह भी बता दिया है कि वे सरकार से मिलने वाली इस सम्मान राशि का क्या करेंगी। उन्होंने कहा है कि वे 4 करोड़ रूपये के पुरस्कार से एक इंटरनेशनल स्पोर्ट्स एकेडमी खोलेंगी।
खिलाड़ी की मेहनत को सम्मान मिलना असली जीत
विनेश फोगाट ने सोशल मीडिया पर एक लंबी पोस्ट लिखी है। इसमें उन्होंने लिखा है कि, ‘खिलाड़ी की मेहनत को सम्मान मिले, यही असली जीत है। मुझे जनता ने बहुत कुछ दिया है- प्यार, सम्मान, विश्वास, हिम्मत और हौंसला। अब वक्त है इस सबका ऋण चुकाने का।’
विनेश ने जताया हरियाणा सरकार का आभार
यह हमेशा मेरा सपना रहा है कि मैं अगली पीढ़ी के खिलाड़ियों के लिए बेहतर सुविधाएं और अच्छा खेल वातावरण दे सकूँ। अब वह समय आ गया है। सर्व-समाज और हरियाणा सरकार द्वारा मुझे ओलंपिक्स में मेरे प्रदर्शन के लिए जो मान-सम्मान दिया गया है मैं उसके लिए हमेशा आभारी रहूँगी।
सरकार द्वारा दी जाने वाली यह पुरस्कार राशि केवल एक इनाम नहीं है—यह एक अवसर है, एक ज़रिया है उस सपने को साकार करने का, जो मैं सालों से देखती आ रही हूँ।
पुरस्कार राशि से की जाएगी खेल अकैडमी की स्थापना
विनेश फोगाट ने कहा कि इस पुरस्कार राशि का उपयोग अंतरराष्ट्रीय लेवल की खेल अकैडमी की स्थापना में किया जाएगा, जहाँ युवा खिलाड़ी बेहतरीन संसाधनों के साथ अपनी प्रतिभा को नई ऊँचाइयों तक ले जा सकें। एक ऐसी अकैडमी जहाँ युवा खिलाड़ी न सिर्फ संसाधनों की कमी से मुक्त हों, बल्कि उन्हें वो सम्मान और प्रेरणा भी मिले जो हर मेहनती खिलाड़ी का अधिकार है।
इसीलिए मुझे आप सब के सहयोग की ज़रूरत पड़ेगी, क्योंकि यह सिर्फ मेरा नहीं, हम सबका सपना है और इसे पूरा करना भी हम सबकी ज़िम्मेदारी है।
विनेश फोगाट को क्यों मिल रहा इतना कुछ?
विनेश फोगाट ने पिछले साल हुए ओलंपिक खेलों में शानदार प्रदर्शन किया था। वे अपने बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर कुश्ती के फाइनल में पहुंचने वाली पहली भारतीय महिला पहलवान बनीं थीं। हालांकि फाइनल मुकाबले से पहले 100 ग्राम ज्यादा वजन होने की वजह से विनेश को अयोग्य करार दिया गया था।
वहीं, हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी (Nayab Singh Saini) ने ऐलान किया था कि विनेश का सम्मान एक मेडलिस्ट की तरह ही किया जाएगा। सीएम सैनी ने कहा था कि सरकार ओलंपिक रजत पदक विजेता को जो सम्मान, ईनाम और सुविधाएँ देती है वे सभी विनेश फौगाट को भी दी जायेंगी।
ये भी पढ़ें: विनेश फोगाट लेंगी 4 करोड़ रूपये, सैनी सरकार ने दिया था ऑफर