Vinesh Phogat को मिलेगा गोल्ड मेडल,हरियाणा लौटने पर होगा भव्य स्वागत समारोह

Aanchal Singh
By Aanchal Singh
Vinesh Phogat को मिलेगा गोल्ड मेडल

Vinesh Phogat Gold Medal: पेरिस ओलंपिक 2024 में ओवरवेट होने की वजह से फाइनल से ठीक पहले डिसक्वालीफाई होने वाली स्टार पहलवान विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) को लेकर हरियाणा में बड़ा फैसला लिया गया है. जब विनेश फोगाट हरियाणा वापस लौटेंगी, तो उनका भव्य स्वागत किया जाएगा. इसके साथ ही सर्व खाप की ओर से उन्हें गोल्ड मेडल से सम्मानित किया जाएगा. विनेश फोगाट के लिए यह सम्मान उनके द्वारा दिखाए गए साहस और संघर्ष के प्रतीक के रूप में दिया जाएगा.

Read More: Hindenburg Research Report: SEBI चेयरपर्सन माधबी पुरी बुच ने आरोपों का दिया जवाब…

सर्व खाप की महापंचायत में लिया गया निर्णय

सर्व खाप की महापंचायत में लिया गया निर्णय

बताते चले कि विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) को लेकर सर्व खाप की एक महापंचायत आयोजित की गई, जिसमें यह निर्णय लिया गया कि विनेश के हरियाणा लौटने पर खापें उनका स्वागत करेंगी. इस समारोह में विनेश को सर्व खाप की ओर से गोल्ड मेडल प्रदान किया जाएगा. यह फैसला विनेश के प्रति समाज की सहानुभूति और उनके अद्वितीय खेल प्रदर्शन की सराहना के रूप में लिया गया है.

पेरिस ओलंपिक में विनेश का शानदार प्रदर्शन

बता दे कि पेरिस ओलंपिक 2024 में विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) ने बेहद शानदार प्रदर्शन किया था. उन्होंने अपने पहले ही मैच में चार बार की वर्ल्ड चैंपियन और पिछले ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतने वाली पहलवान को चित किया था. इसके बाद, क्वार्टर फाइनल और सेमीफाइनल में भी दमदार जीत दर्ज करते हुए वह फाइनल में पहुंची थीं. उनके प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें गोल्ड मेडल का प्रबल दावेदार माना जा रहा था.

डिसक्वालीफिकेशन और सिल्वर मेडल की मांग

डिसक्वालीफिकेशन और सिल्वर मेडल की मांग

हालांकि, फाइनल वाले दिन विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) ओवरवेट होने की वजह से डिसक्वालीफाई हो गईं. 50 किग्रा स्पर्धा में उनका वजन 100 ग्राम अधिक पाया गया, जिससे उन्हें अयोग्य घोषित कर दिया गया. विनेश ने इस फैसले का विरोध किया है और सिल्वर मेडल की मांग की है. उन्होंने कोर्ट ऑफ आर्बिट्रेशन फॉर स्पोर्ट (CAS) से गुहार लगाई है, जहां से आज इस मामले का फैसला आ सकता है. CAS ने विनेश से तीन सवालों के जवाब मांगे हैं, जिन्हें वह ई-मेल पर भेजेंगी, इसके बाद CAS अपना अंतिम निर्णय देगा.

Read More: Tihar जेल से बाहर आते ही एक्शन में Manish Sisodia… दिल्ली विधानसभा की संभाली चुनावी कमान

भारत के ओलंपिक पदकों में संभावित इजाफा

भारत के ओलंपिक पदकों में संभावित इजाफा

अगर CAS विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) की मांग को स्वीकार कर लेता है और उन्हें सिल्वर मेडल प्रदान करता है, तो पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत के कुल सात मेडल हो जाएंगे. वर्तमान में भारत के पास 5 ब्रॉन्ज और 1 सिल्वर मेडल है. विनेश के मामले में सफलता मिलने पर यह संख्या बढ़कर 7 हो सकती है, जिससे भारत के ओलंपिक इतिहास में एक और उपलब्धि जुड़ जाएगी.

Read More: Kolkata Murder: जूनियर डॉक्टर के पिता के सपनों और पीड़ा की कहानी…बस बेटी के नाम की पट्‌टी और उससे जुड़ी यादें..

Share This Article
Exit mobile version