Vinesh Phogat की वतन वापसी,दिल्ली एयरपोर्ट पर हुआ जोरदार स्वागत

Aanchal Singh
By Aanchal Singh

Vinesh Phogat India Reutrns: भारतीय पहलवान विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) ने पेरिस ओलंपिक 2024 (Paris Olympics 2024) में शानदार प्रदर्शन किया. उन्होंने 50 किलो कुश्ती स्पर्धा के फाइनल में जगह बनाई. हालांकि, फाइनल मुकाबले से पहले उनके वजन में 100 ग्राम का अंतर पाया गया, जिसके परिणामस्वरूप उन्हें डिस्क्वालिफाई कर दिया गया. विनेश ने खुद को अयोग्य ठहराए जाने के खिलाफ कोर्ट ऑफ आर्बिट्रेशन फॉर स्पोर्ट (CAS) में अपील की, जिसमें उन्होंने संयुक्त रजत पदक की मांग की. लेकिन, CAS ने उनकी अपील खारिज कर दी, जिससे भारतीय फैंस और खेल समुदाय में निराशा फैल गई.

Read More: Bangladesh: ‘हिंदुओं और मंदिरों पर हुए हमले’ संयुक्त राष्ट्र की मानवाधिकार टीम करेगी दौरा

स्वदेश वापसी और भव्य स्वागत

विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) 17 अगस्त को पेरिस से स्वदेश लौटीं. दिल्ली एयरपोर्ट पर उनका स्वागत रेसलर्स साक्षी मलिक और बजरंग पूनिया (Bajrang Punia) ने किया. कांग्रेस के सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने भी एयरपोर्ट पर उनका स्वागत किया. विनेश अब दिल्ली से अपने गांव बलाली जाएंगी, जहां उनके स्वागत की तैयारी जोरों पर है. बलाली गांव में उनके सम्मान में लड्डू और अन्य पकवान बनाए जा रहे हैं. गांव के खेल स्टेडियम में 17 अगस्त को एक विशेष कार्यक्रम भी आयोजित किया जाएगा. विनेश की मां, प्रेमलता फोगाट ने कहा कि पूरे देश में उनकी तारीफ हो रही है और पूरा गांव उनके स्वागत के लिए उत्साहित है.

संन्यास और संभावित वापसी

फाइनल से डिस्क्वालीफाई होने के बाद विनेश (Vinesh Phogat) ने कुश्ती से संन्यास लेने का ऐलान किया था. हालांकि, उन्होंने अब रिटायरमेंट से वापसी के संकेत दिए हैं. एक इंस्टाग्राम पोस्ट में उन्होंने लिखा, “हो सकता है कि मैं खुद को 2032 तक खेलते हुए देख सकूं, क्योंकि मेरे अंदर संघर्ष और कुश्ती हमेशा रहेगी. मैं भविष्यवाणी नहीं कर सकती कि भविष्य में मेरे लिए क्या है, लेकिन मुझे इस यात्रा का इंतजार है. मुझे यकीन है कि मैं हमेशा सही चीज के लिए लड़ती रहूंगी.”

Read More: Kanpur में बड़ा हादसा टला, Sabarmati Express ट्रेन पटरी से उतरी,रेल मंत्री का बयान आया सामने…

पेरिस ओलंपिक में भारत की पदक जीत

पेरिस ओलंपिक 2024 (Paris Olympics 2024) में भारत ने कुल छह पदक जीते, जिसमें एक रजत और पांच कांस्य पदक शामिल हैं. भारत को पहला पदक शूटिंग में मिला, जब मनु भाकर ने वूमेन्स 10 मीटर एयर पिस्टल में ब्रॉन्ज हासिल किया. मनु भाकर ने मिक्स्ड टीम इवेंट में भी एक और ब्रॉन्ज पदक जीता, उनके साथ सरबजोत सिंह टीम में थे. स्वप्निल कुसाले ने मेन्स 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन में ब्रॉन्ज जीता. पुरुष हॉकी टीम ने भी ब्रॉन्ज पदक अपने नाम किया और जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने सिल्वर मेडल हासिल किया. अंत में, रेसलर अमन सहरावत ने मेन्स 57 किलो फ्रीस्टाइल में ब्रॉन्ज पदक जीता.

Read More: Udaipur के बाद Jaipur में तनाव! युवक की हत्या के बाद भड़की हिंसा… पुलिस ने शास्त्री नगर में बढ़ाई सुरक्षा

Share This Article
Exit mobile version