आदिपुरुष पर विंदु का फूटा गुस्सा, कहा – ”मेरे पिता जैसा हनुमान कोई नहीं”

Aanchal Singh
By Aanchal Singh

Adipurush : फिल्म आदिपुरुष के रिलीज के साथ शुरू हुआ बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है। इस फिल्म को लेकर न सिर्फ आमजन बल्कि कई सारी नामचीन हस्तियों ने भी अपनी प्रतिक्रिया देते हुए, फिल्म पर आपत्ति जताई है। इसके साथ ही फ़िल्म को लेकर दी जा रही प्रतिक्रियाओ में एक और नाम शुमार हो गया है, वो नाम रामायण में हनुमान का अभिनय करने वाले दारा सिंह के पुत्र विंदु दारा सिंह का है। विंदु ने फिल्म मेकर्स पर आरोप लगाते हुए, रामायण जैसे विषय को पर्दे पर ढीले तरीके से दिखाने का आरोप लगाया है।

एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक़ विंदु दारा सिंह ने अपने बयान में कहा है कि ”हनुमान पावरफुल थे और हमेशा मुस्कुराते रहते थे। आदिपुरुष के हनुमान (देवदत्त नाग) हिंदी में अच्छी तरह बात भी नहीं कर सकते। मेकर्स ने उन्हें डायलॉग्स देकर कुछ और ही बना दिया है। शायद वह यंग जेनरेशन को टारगेट कर रहे थे, जो मार्वल मूवीज देखते हैं। वो लोग बुरी तरह से फेल हुए हैं।”

फिल्म मेकर्स पर लगाया ये आरोप

विंदु दारा सिंह यही नहीं रुके उन्होंने रामायण से किरदारों की तुलना करते हुए कहा कि, ”जैसा किरदार उनके पिता ने निभाया, वैसा कभी कोई नहीं निभा सकता। भविष्य में भी अगर कभी रामायण बनती है तो मेरे पिता जैसा रोल कोई नहीं कर पाएगा। कोई मेरे पिता जैसा हनुमान नहीं बन सकता। उन्होंने इतिहास बनाया है। हम सब कोशिश करते हैं, लेकिन हम बदलने की कोशिश नहीं करते। हम उसे और अच्छा बनाने की कोशिश करते हैं. उन्होंने जो किया, वह शर्मनाक है। वह लोग हनुमान की पूंछ भी नहीं हैं. वो लोग इसके करीब भी नहीं हैं।”

READ MORE : बुंदेले हरबोलों के मुंह हमने सुनी कहानी थी खूब लड़ी मर्दानी वो तो झांसी वाली रानी थी

नेपाल में भी फिल्म पर बवाल, उठी थी रोक की मांग

आदिपुरुष को लेकर नेपाल के काठमांडू मेट्रोपॉलिटन सिटी के मेयर ने इस फिल्म को देश में रिलीज किये जाने से रोक की मांग की थी। उन्होंने इस मांग को लेकर कहा कि, फिल्म में बोले गए एक डायलॉग में सीता माता को भारत की बेटी बताया गया है। जबकि सीता मां का मायका जनकपुर है, जो की नेपाल में स्थित है। इस वजह से उन्होंने फिल्म के इस डायलॉग पर सवाल उठाया और फिल्म पर रोक लगाने की मांग की थी।

Share This Article
Exit mobile version