ग्राम पंचायत बनाहिल को नगर पंचायत नरियरा में जोड़ने पर ग्रामीणों ने जतायी आपत्ति

Sharad Chaurasia
By Sharad Chaurasia
Highlights
  • बनाहिल
  • नरियरा

छत्तीसगढ़ः संवाददाता

अकलतरा- छत्तीसगढ़ नगर पालिका अधिनियम धारा 5 के प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए राज्य शासन द्वारा ग्राम पंचायत नरियरा जिसकी जनसंख्या 2011 की जनगणना में 9942 है। जिसे नगर पंचायत बनाने की अधिसूचना जारी की गई। जिसकी सीमा नरियरा ग्राम पंचायत के 20 वार्डो को रखा गया है।

ग्रामीणों ने जताया विरोधः

जिसके लिए दावा आपत्ति कलेक्टर के पास प्रस्तुत करने का 21 दिवस का समय अवधि तय किया गया है। नरियरा के कुछ नागरिकों द्वारा नरियरा के समीपस्थ ग्राम पंचायत बनाहील को नगर पंचायत में सम्मिलित करने का दावा पेश किया गया था। जिस पर जानकारी मिलने पर ग्राम पंचायत बनाहिल इसके विरोध में पंचायत से प्रस्ताव कर जिला पंचायत सदस्य सुष्मिता सिंह के नेतृत्व में कलेक्टर से मिलकर इसकी आपत्ति दर्ज कराई।

आपत्ति के बाद नही जुडे़गा नरियरा गाँवः

ग्राम पंचायत बनाहिल में कुल 12 वार्ड हैं और एक स्वतंत्र राजस्व ग्राम के साथ एक स्वतंत्र ग्राम पंचायत है इसके पूर्व में बनाहिल कभी भी नरियरा का हिस्सा नहीं रहा है पूर्व में जब बनाहिल गांव की जनसंख्या कम थी तब यह ग्राम पंचायत पकरिया (झू) का हिस्सा हुआ करता था।
उसके बाद ग्राम पंचायत झलमला का आश्रित ग्राम रहा है एवं जनपद पंचायत क्षेत्र भी नरियरा का नहीं है बल्कि पकरिया (झू) जनपद पंचायत क्षेत्र अंतर्गत बनाहिल गांव आता है। कुछ लोगों द्वारा जो बनहील गांव के नागरिक नहीं है, उनके द्वारा जानबूझकर ग्राम पंचायत बनाहिल को नरियरा में जोड़ने का दावा किया गया।

Read more; भारत में जल्द लॉन्च होंगे धमाकेदार फोन, फोन में होगें ये फीचर्स और दमदार

जिसकी जानकारी मिलने पर ग्राम पंचायत बनाहिल के ग्रामीणों से हस्ताक्षर करा कर ग्राम पंचायत के प्रस्ताव में सभी सरपंच उपसरपंच समेत समस्त 12 पंचों से प्रस्ताव पारित कर आपत्ति पेश कर जिला पंचायत सदस्य सुष्मिता सिंह के नेतृत्व में जनपद पंचायत सदस्य कोमल सिंहसारवा ग्राम पंचायत सरपंच बद्री प्रसाद टंडन उपसरपंच नवल किशोर सिंह ने कलेक्टर रिचा प्रकाश चौधरी से मिलकर ग्राम पंचायत बनाहिल को नरियरा नगर पंचायत में शामिल नहीं करने का आपत्ति प्रस्ताव पेश किया।


वहीं सुष्मिता सिंह का कहना है की नियमानुसार बिना ग्रामपंचायत के सहमति से किसी गांव को नगरपंचायत या पालिका में शामिल नही किया जाता इस कारण हमने समय अवधि में पंचायत के प्रस्ताव समेत आपत्ति दर्ज कर दी है यदि बिना ग्राम पंचायत के सहमति से ग्राम पंचायत बनाहिल को नरियरा नगर पंचायत में शामिल किया गया तो समस्त ग्रामवासी बनाहिल के द्वारा संवैधानिक आंदोलन किया जाएगा।

Share This Article
Exit mobile version