Hardoi में ग्रामीणों ने सड़क पर शव रखकर किया सड़क जाम..

Mona Jha
By Mona Jha

Hardoi संवाददाता : Harsh Raj

Hardoi : पाली थाना क्षेत्र में भाहपुर गांव के पास एक तेज रफ्तार वाहन की टक्कर से महिला घायल हो गई थी, जिसको इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया था। इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई, पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया था। शव जैसे ही भाहपुर गांव पहुंचा, ग्रामीणों ने शव को पाली-रूपापुर मार्ग पर रखकर जाम लगा दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ग्रामीणों को समझा बूझकर मार्ग चालू कराने का प्रयास कर रही है। वाबजूद इसके ग्रामीण मानने को तैयार नहीं हैं। एसडीएम के समझाने और उचित कार्रवाई के आश्वासन के बाद ग्रामीणों ने जाम को खोला है।

Read more : पति के अवैध संबंध का विरोध करना विवाहिता को पड़ा भारी

तेज रफ्तार वाहन ने महिला को टक्कर मारी

पाली थाना क्षेत्र के भाहपुर गांव निवासी कल्लू की पत्नी सुनीता सोमवार देर शाम को सड़क के किनारे खड़ी थी, तभी पाली रूपापुर मार्ग पर रूपापुर की ओर से आ रहे तेज रफ्तार वाहन ने सुनीता को टक्कर मार दी। जिससे सुनीता गंभीर रूप से घायल हो गयी, ग्रामीणों ने वाहन को रोकने का प्रयास किया और उसका पीछा भी किया लेकिन सफल नहीं हो सके। चालक वाहन लेकर मौके से फरार हो गया। ग्रामीणों ने घायल सुनीता को पाली पीएचसी पहुंचाया जहां से उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया था।

Read more : Lok Sabha में women’s reservation bill पर होगी 7 घंटे चर्चा..

पुलिस के खिलाफ नारेबाजी

बताया गया कि जिला अस्पताल में इलाज के दौरान सुनीता की मौत हो गई, पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया। जिसके बाद मंगलवार शाम को मृतक सुनीता का शव गांव पहुंचा तो ग्रामीणों ने शव को पाली-रूपापुर मार्ग पर रखकर जाम लगा दिया, यातायात पूरी तरह से बंद हो गया है। पाली थाना पुलिस सहित पचदेवरा एवं सवायजपुर का भी पुलिस फोर्स मौके पर पहुंचा है और ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया जा रहा है, लेकिन ग्रामीणों के न मानने पर सड़क जाम नहीं खुल सका है। जिससे राहगीरों को काफी समस्याएं भी हो रही हैं। सैकड़ो की तादात में ग्रामीण सड़क पर जमा हो गए हैं और पुलिस के खिलाफ नारेबाजी भी कर रहे हैं।

इस संबंध में जैसे ही एसडीएम सवायजपुर अरूणिमा श्रीवास्तव को जानकारी हुई तो वह मौके पर पहुंची। उन्होंने ग्रामीणों को समझाकर और मामले में उचित कार्रवाई का आश्वासन देकर जाम खुलवाया है।

Share This Article
Exit mobile version