Prime Panchayat Award 2025: कहते हैं असली भारत गांवों में बसता है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकसित भारत के संकल्प को पूरा करने में गांव अहम भूमिका निभा रहे हैं क्योंकि जबतक ग्रामीण क्षेत्रों में विकास नहीं होगा तब तक हमारा देश पूरी तरह से विकसित नहीं हो सकता।गांवों में सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का कितना लाभ वहां रह रहे ग्रामीणों को मिल रही और आबादी के मामले में देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश के गांवों की क्या स्थिति है इसकी सच्चाई जानने के लिए हमारी टीम कई महीनों से गांव-गांव पहुंचकर वहां की स्थिति से आपको अवगत कराती रही है।
इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में संपन्न हुआ ‘प्राइम पंचायत अवॉर्ड 2025’

इसी कड़ी में हमारे खास प्रोग्राम प्राइम चौपाल के तहत दिनांक 18 मई 2025 को राजधानी लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में ‘प्राइम पंचायत अवॉर्ड 2025’ संपन्न हुआ जिसमें हमने उन गांवों के ग्राम प्रधानों को सम्मानित करने का काम किया जिन्होंने अपने-अपने गांव में बिना किसी भेदभाव और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकसित भारत के संकल्प को पूरा करने में अपना योगदान देते हुए शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य और सड़क से लेकर पेयजल की सुविधा तक में अच्छा कार्य किया है।उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से सटे ग्रामीण इलाकों जैसे-मलिहाबाद,माल,काकोरी,बीकेटी,मोहनलालगंज,चिनहट और सरोजनीनगर के ग्राम पंचायत क्षेत्र के तमाम ऐसे ग्राम प्रधानों को सम्मानित किया गया जिन्होंने सरकार की योजनाओं का लाभ जनता तक पहुंचाने में कोई कसर नहीं छोड़ी।
मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए यूपी सरकार के उद्यान मंत्री

‘प्राइम पंचायत अवॉर्ड 2025’ के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर उत्तर प्रदेश सरकार में राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार उद्यान कृषि विपणन कृषि विदेश व्यापार एवं कृषि निर्यात विभाग साथ में मौजूद उत्तर प्रदेश विधानपरिषद के सदस्य राम चंद्र सिंह प्रधान और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता अरुण राजभर मौजूद रहें।इन सभी मुख्य अतिथियों ने ‘प्राइम पंचायत अवॉर्ड 2025’ में अपनी गरिमामयी उपस्थिति से ना सिर्फ ग्राम प्रधानों को आगे भी गांवों में विकासशील कार्यों के लिए प्रेरित किया बल्कि हमारे कार्यक्रम में भी चार चांद लगा दिए।
Read more : सरकारी योजनाएं कागज पर, जमीनी हकीकत में सिर्फ शिकायतें, गोसाईगंज के ग्राम पंचायत Begariyamau में विकास ठप
प्राइम टीवी की खास पेशकश को मुख्य अतिथियों ने सराहा

प्राइम टीवी इंडिया के खास प्रोग्राम ‘प्राइम पंचायत अवॉर्ड 2025’ में ग्राम प्रधानों को सम्मानित किया गया उनमें गांवों में शिक्षा के क्षेत्र में प्रशंसनीय कार्य के लिए,स्वास्थ्य के क्षेत्र में गांव में विकास के लिए,मूलभूत सुविधाओं के लिए,आवास योजना,आयुष्मान योजना और एक खास श्रेणी अनोखा गांव के लिए ग्राम प्रधानों को सम्मानित किया गया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथियों ने मौजूद ग्राम प्रधानों को अपने हाथों से प्रशंसनीय पत्र के साथ ही शॉल और मोमेंटो देकर सम्मनित किया।इस मौके पर मुख्य अतिथि यूपी सरकार में मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने प्राइम टीवी की इस पहल की सराहना करते हुए कहा,गांवों की समस्या को जिस तरह प्रमुखता से एक समाचार चैनल के रुप में प्राइम टीवी ने उठाया और मंच पर ग्राम प्रधानों को सम्मानित किया वह काबिले तारीफ है।