The Sabarmati Report: विक्रांत मैसी (Vikrant Massey) की फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ (The Sabarmati Report) 15 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई. यह फिल्म रिलीज से पहले ही चर्चा में थी और अब दर्शकों के बीच अपनी पहचान बना रही है. हालांकि फिल्म ने शानदार ओपनिंग नहीं की, लेकिन इसकी कहानी और विषय ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह सहित कई बड़े नेताओं से प्रशंसा हासिल की है.
Read More: I Want to Talk की धीमी शुरुआत, Box Office पर बचा पाएगी अपनी जगह या होगा सफाया…
टैक्स फ्री होने से बढ़ा कलेक्शन

बताते चले कि, देश के कई राज्यों में ‘द साबरमती रिपोर्ट’ (The Sabarmati Report) को टैक्स फ्री कर दिया गया है. छत्तीसगढ़, गुजरात, हरियाणा, मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश सरकारों ने फिल्म को टैक्स फ्री कर, दर्शकों को इसे देखने के लिए प्रोत्साहित किया है. टैक्स फ्री होने के बाद फिल्म के कलेक्शन में बढ़ोतरी देखी गई.
पहले हफ्ते का प्रदर्शन

फिल्म के प्रोडक्शन हाउस के अनुसार, ‘द साबरमती रिपोर्ट’ (The Sabarmati Report) ने पहले हफ्ते में कुल 14.3 करोड़ रुपए का कारोबार किया. हालांकि, दूसरे शुक्रवार को फिल्म ने 1.86 करोड़ रुपए की कमाई की, लेकिन दूसरे शनिवार को इसमें सुधार हुआ और 2.6 करोड़ रुपए की कमाई दर्ज की गई. इस प्रकार, अब तक फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर कुल 18.99 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया है.
Read More: Abhishek Bachchan ने KBC 16 के सेट पर Aaradhya के साथ अपने रिश्ते को लेकर कही बड़ी बात?
गोधरा कांड पर आधारित फिल्म

द साबरमती रिपोर्ट (The Sabarmati Report) गोधरा कांड पर आधारित है और इसके चलते यह कई राज्यों में टैक्स फ्री की गई है. फिल्म की सच्चाई और सामाजिक महत्व को देखते हुए इसे दर्शकों और नेताओं से सराहना मिल रही है. गृह मंत्री अमित शाह ने हाल ही में फिल्म की स्टार कास्ट से मुलाकात की.
गृह मंत्री से मुलाकात की तस्वीरें साझा की

विक्रांत मैसी (Vikrant Massey) ने गृह मंत्री अमित शाह के साथ हुई मुलाकात की तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम पर साझा की. इन तस्वीरों के साथ उन्होंने लिखा, “माननीय गृह मंत्री अमित शाह जी, आपके दयालु शब्दों और मान्यता के लिए धन्यवाद. ‘द साबरमती रिपोर्ट’ की आपकी सराहना हमारी टीम को प्रेरित करती है. जैसा कि फिल्म हाइलाइट करती है – ‘इतिहास का आईना कभी झूठ नहीं बोलता’.यह हमें अनकही कहानियों पर रोशनी डालने के लिए प्रोत्साहित करता है.”
फिल्म की बढ़ती लोकप्रियता

‘द साबरमती रिपोर्ट’ (The Sabarmati Report) ने अपनी सशक्त कहानी और विषय के बल पर दर्शकों और आलोचकों का ध्यान आकर्षित किया है. टैक्स फ्री होने के बाद फिल्म की कमाई में सुधार हुआ है और उम्मीद है कि आने वाले दिनों में इसका प्रदर्शन और बेहतर होगा.
Read More: Sana Khan के जीवन में फिर आई खुशियों की बयार, जल्द घर में गूंजने वाली है किलकारी