Vikramaditya Singh ने CM धामी से की मुलाकात,हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के मौजूदा हालातों पर हुई चर्चा

Aanchal Singh
By Aanchal Singh
विक्रमादित्य सिंह

Vikramaditya Singh Uttarakhand Visit: हिमाचल प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह अपने उत्तराखंड दौरे के दौरान देहरादून पहुंचे. इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री आवास पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से औपचारिक मुलाकात की. इस मुलाकात में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह भी मौजूद रहीं. विक्रमादित्य सिंह (Vikramaditya Singh) और सीएम धामी ने उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश के बीच आपसी कनेक्टिविटी पर महत्वपूर्ण चर्चा की. सीएम धामी ने अपने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर इस मुलाकात की तस्वीर भी साझा की है.

Read More: उद्धव ठाकरे और सुनीता केजरीवाल की मुलाकात… क्या AAP महाराष्ट्र में MVA में शामिल होगी?

आपसी कनेक्टिविटी पर चर्चा

आपसी कनेक्टिविटी पर चर्चा

बताते चले कि सीएम धामी ने हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू से भी फोन पर बात की और दोनों राज्यों के बीच आपसी कनेक्टिविटी को और बढ़ाने पर चर्चा की. उन्होंने बताया कि उत्तराखंड और हिमाचल की भौगोलिक स्थिति लगभग एक जैसी है. हाल ही में संपन्न नीति आयोग की बैठक में भी हिमालयी राज्यों के समग्र विकास के लिए विशिष्ट नीतियां बनाने का अनुरोध किया गया है.

आपदा प्रबंधन पर विचार-विमर्श

आपदा प्रबंधन पर विचार-विमर्श

आपको बता दे कि मंत्री विक्रमादित्य सिंह (Vikramaditya Singh) और सीएम धामी ने इस दौरान हिमाचल और उत्तराखंड में भारी बारिश के बाद हुए नुकसान पर भी चर्चा की. दोनों नेताओं के बीच यह तय हुआ कि जल्द ही दोनों राज्यों के मुख्यमंत्री आपस में बैठक करेंगे और आपदा जैसे हालातों को लेकर केंद्र सरकार के सामने विभिन्न मांगों पर चर्चा करेंगे. आपदा प्रबंधन के लिए केंद्र से मदद के प्रस्ताव पर भी विचार किया जाएगा. नेशनल हाईवे अथॉरिटी से राष्ट्रीय राजमार्ग पर विभिन्न जरूरतों के संबंध में भी बातचीत की जाएगी.

Read More: Vinesh Phogat का डिसक्वालीफिकेशन: UWW ने अपील खारिज की, भारतीय उम्मीदों को लगा झटका

राहत कार्यों की समीक्षा

राहत कार्यों की समीक्षा

विक्रमादित्य सिंह (Vikramaditya Singh) ने बताया कि हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश के बाद हुए नुकसान से बाहर निकलने की कोशिश की जा रही है और राहत बचाव कार्य तेजी से चल रहा है. उन्होंने यह भी जानकारी दी कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से फोन पर बातचीत की है और केंद्र सरकार से एनडीआरएफ की मदद के लिए मांग की है.

आपदा से जनजीवन प्रभावित

आपदा से जनजीवन प्रभावित

बता दें कि उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश, भूस्खलन, नदियों के उफान पर होने और सड़कों के ध्वस्त होने से जनजीवन अस्त-व्यस्त है. नेशनल हाईवे ध्वस्त होने के कारण आवाजाही बाधित हो रही है. आपदा प्रभावित क्षेत्रों में सरकार के निर्देश पर राहत-बचाव कार्य तेज कर दिए गए हैं. इस मुलाकात और चर्चाओं का उद्देश्य दोनों राज्यों के बीच बेहतर सहयोग और विकास सुनिश्चित करना है, विशेषकर आपदा प्रबंधन के मामले में.

Read More: Vinesh Phogat के डिसक्वालीफिकेशन पर विवाद! WFI अध्यक्ष संजय सिंह ने कोच और सपोर्ट स्टाफ को ठहराया जिम्मेदार

Share This Article
Exit mobile version