Vijay Sales 2025: Amazon और Flipkart में इन दिनों बंपर सेल चल रही है और इसी के चलते लोग खूब खरीदारी भी कर रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ मशहूर रिटेल चेन Vijay Sales ने भी अपनी Grand Electronics Sale की शुरुआत की है। 11 जुलाई से ही इस सेल में स्मार्टफोन्स, टैबलेट्स, लैपटॉप्स और अन्य इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट्स पर अच्छा ऑफर मिल रहा है। बताते चलें कि, इस ऑफर के बारें में खास बात ये है कि ये किसी भी प्रकार की ऑनलाइन प्लैटफॉर्म पर उपलब्ध नहीं है. इसे बाकयादा आप शॉप पर जाकर खरीद सकते हैं।
Read more: VOLVO SUV EX30: भारत में जल्द लॉन्च होगी वोल्वो की नई इलेक्ट्रिक SUV, जानें रेंज और फीचर्स
Apple प्रोडक्ट्स पर बंपर ऑफर
बताते चलें कि, इस सेल के दौरान iPhone का शुरुआती रेट ₹43,490 रहेगी, इसके साथ ही MacBook की शुरुआती कीमत ₹70,990 है। वहीं, अगर आपका अकाउंट ICICI Bank, SBI और Kotak Mahindra Bank में है तो आपको इंस्टेंट कैशबैक जैसा फायदा भी मिलेगा। Apple के चार्जर, कवर जैसे एक्सेसरीज़ के भी रेट की शुरुआत ₹1,599 से हो रही है।
अन्य चीजों पर भी इतना ऑफर…
वही, दूसरी तरफ एंड्रॉइड स्मार्टफोन्स का रेट की शुरुआत ₹6,499 से हो रही है, साथ ही टैबलेट्स ₹11,740 में मिलेंगे। इस ऑफर से आपको काफी फायदा मिल सकता है।
इसके साथ ही लैपटॉप्स की शुरुआती कीमत ₹30,990 है, वहीं स्मार्ट QLED टीवी ₹10,990 से और होम ऑडियो सिस्टम ₹3,690 में मिल रहे हैं. इसके अलावा Bluetooth स्पीकर्स और अन्य ऑडियो एक्सेसरीज़ भी सिर्फ ₹899 और ₹299 रुपए में उपलब्ध कराए गए हैं।
बैंक और कार्ड वालो के लिए मुख्य डिस्काउन्ट…
- HDFC बैंक – ₹7,500 या उससे अधिक की EMI पर ₹7,500 तक की तत्काल छूट (15 जुलाई तक)।
- अमेरिकन एक्सप्रेस कार्ड – ₹25,000 से ऊपर की EMI पर 5% या अधिकतम ₹7,500 की छूट (सिर्फ वीकेंड पर)।
- वनकार्ड – ₹25,000 से अधिक की EMI पर ₹4,000 तक की इंस्टेंट छूट।
- IDFC फर्स्ट बैंक – ₹5,000 से ऊपर की EMI पर 5% या अधिकतम ₹1,000 तक की बचत।
- यस बैंक – क्रेडिट कार्ड EMI पर ₹2,500 तक की छूट।
- DBS बैंक – वीकेंड (शुक्रवार–रविवार) के दौरान ₹15,000 से अधिक की खरीदारी पर ₹1,500 तक की छूट।