West Bengal: पश्चिम बंगाल (West Bengal) के उत्तर दिनाजपुर जिले के चोपड़ा में एक महिला सहित दो लोगों की पिटाई का दिल दहला देने वाला वीडियो सामने आने के बाद विपक्ष ने ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) की अगुवाई वाली सरकार पर तीखा हमला किया है. वीडियो में दिख रहा है कि एक व्यक्ति एक महिला को बार-बार लाठियों से मार रहा है और वहां खड़ी भीड़ भी तमाशा देख रही है. इस दौरान महिला दर्द से चिल्लाती है, लेकिन व्यक्ति हमला करना जारी रखता है. फिर वह एक आदमी की ओर मुड़ता है और उसे भी मारना शुरू कर देता है.
Read More: भारत में ब्रिटिश काल के कानूनों का अंत, आज से 3 नए आपराधिक कानून लागू
आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
बताते चले कि पुलिस सूत्रों के मुताबिक कंगारू कोर्ट के नाम पर सड़क पर एक महिला और एक पुरुष की पिटाई करने का वीडियो जब से वायरल हुआ है तभी से आरोपी तजमुल हक उर्फ जेसीबी फरार था, जिसे डिस्ट्रिक्ट पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. चोपड़ा ब्लॉक के लखीपुर ग्राम पंचायत के दिघलगांव इलाके में एक प्रेमी और प्रेमिका को सालीसी सभा (Kangaroo court) में बेरहमी से पीटने की घटना का वीडियो वायरल होने से इलाके में हड़कंप मच गया था.
किसने पोस्ट किया वीडियो ?
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो को माकपा के पोलित ब्यूरो सदस्य और माकपा नेता मोहम्मद सलीम ने पोस्ट किया था. मिली जानकारी के मुताबिक उत्तरी दिनाजपुर के चोपड़ा इलाके का एक दबंग युवा एक युवक-युवती की सरेआम पिटाई कर रहा था. यह घटना सालीसी सभा में सजा देने की बताई जा रही है. कहा जा रहा है कि वीडियो में जो शख्स पिटाई करता नजर आ रहा है उसे स्थानीय लोग जेसीबी के नाम से बुलाते हैं क्योंकि इलाके में उसका दबदबा है.
विपक्ष की प्रतिक्रिया
अधीर रंजन चौधरी का बयान
इस पूरे मामले पर कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी (Adhir Ranjan Chowdhury) ने कहा, ‘महिलाओं पर हमले अस्वीकार्य हैं, चाहे उनकी जाति कुछ भी हो. चुनाव हो चुके हैं, नतीजे घोषित हो चुके हैं और सत्तारूढ़ दल ने राज्य में सबसे अधिक सीटें जीती हैं, तो सरकार राज्य में हिंसा का सहारा क्यों ले रही है? देश में चुनाव के बाद हम कहीं भी ऐसे मामले नहीं देख रहे हैं जैसे बंगाल में देखे जा रहे हैं. किसी को भी महिलाओं के खिलाफ हिंसा करने का अधिकार नहीं है.’
Read More: भारत के कई हिस्सों में भारी बारिश,सड़कों से लेकर अस्पताल तक भरा पानी..डूबने से कई मौतें
सीपीएम और बीजेपी ने ममता सरकार को घेरा
आपको बता दे कि सीपीएम और बीजेपी ने इस घटना पर ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) सरकार की तीखी आलोचना की है. उनका दावा है कि हमलावर तजेमुल नाम का एक स्थानीय ताकतवर व्यक्ति है, जिसका संबंध तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) से है और वह स्थानीय विवादों में ‘तुरंत न्याय’ देने के लिए जाना जाता है. सीपीएम और बीजेपी का आरोप लगाया कि हमलावर तजेमुल का संबंध टीएमसी से है और वह चोपड़ा विधायक हमीदुर रहमान का करीबी सहयोगी है.
अमित मालवीय का बड़ा दावा
बीजेपी के आईटी सेल और बंगाल के सह-प्रभारी अमित मालवीय (Amit Malviya) का भी इस मामले पर बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि यह पश्चिम बंगाल (West Bengal) में महिला की पिटाई का वीडियो वायरल, विपक्ष ने ममता सरकार पर किया तीखा हमला में ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) के शासन का बदसूरत चेहरा है. भारत को टीएमसी शासित पश्चिम बंगाल (West Bengal) में शरिया अदालतों की वास्तविकता के प्रति जागना चाहिए. उन्होंने दावा किया कि पश्चिम बंगाल के हर गांव में एक संदेशखालि है और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी “महिलाओं के लिए अभिशाप” हैं
तृणमूल कांग्रेस का बयान
टीएमसी प्रवक्ता रिजु दत्ता ने कहा, “यह एक जघन्य अपराध है. तृणमूल कांग्रेस यह नहीं जानना चाहती कि यह आदमी कौन है या उसकी राजनीतिक संबद्धताएं क्या हैं. पुलिस उसकी तलाश कर रही है और उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी. उसे बख्शा नहीं जाएगा.”
Read More: UP में बदले गए 26 मुख्य चिकित्सा अधिकारी, इन जिलों के CMS बदले, यहां देखें पूरी लिस्ट
पुलिस की कार्रवाई
स्थानीय पुलिस ने बताया कि उन्होंने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश कर रहे हैं. तृणमूल कांग्रेस ने भी आश्वासन दिया है कि आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा, चाहे वह राजनीतिक रूप से कितना भी पार्टी से जुड़ा हो.
विपक्ष की मांग
भाजपा ने इस मुद्दे को राष्ट्रीय महिला आयोग के सामने भी रखा है और कहा, “मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) महिलाओं के लिए अभिशाप हैं.” बता दे कि यह घटना पश्चिम बंगाल (West Bengal) की कानून-व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े करती है और जनता में भय और असुरक्षा की भावना को बढ़ाती है.
Read More: Sujata Saunik बनीं महाराष्ट्र की पहली महिला मुख्य सचिव