कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का Video वायरल, पाकिस्तानी डॉन को दे रहा था ईद की बधाई

Akanksha Dikshit
By Akanksha Dikshit

Lawrence Bishnoi: मौजूदा समय में गुजरात की साबरमती जेल में बंद कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का एक वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में लॉरेंस बिश्नोई कथित तौर पर पाकिस्तानी डॉन शहजाद भट्टी को ईद की बधाई देता नजर आ रहा है। 17 जून को पूरे देश में ईद मनाई जा रही थी। इस वजह से माना जा रहा है कि ये 17 जून का ही वीडियो है। फिलहाल अभी तक इस बारे में कोई पुष्टि नहीं हो पाई है। 17 सेकंड का ये वीडियो इंटरनेट पर तेज़ी से वायरल हो रह है।

ईद के बारे पूछ रहा था बिश्नोई

वायरल हुए 17 सेकेंड के इस वीडियो में शहजाद भट्टी, लॉरेंस को जानकारी दे रहा है कि दुबई में ईद हो चुकी है, जबकि पाकिस्तान में कल होगी। इस पर लॉरेंस पूछता है कि आज ईद नहीं है? भट्टी जवाब देता है कि दूसरे देशों में आज है, बाकी कल होगी। इसके बाद लॉरेंस कहता है, “कल करूंगा बात।”
जैसे ही बात बाहर आयी तो सभी भौचक्कें रह गए। इस मामले की जांच पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट द्वारा गठित टीम करके किया जा रहा है। इससे पहले, लॉरेंस बिश्नोई एक निजी चैनल को जेल से इंटरव्यू देने के बाद भी चर्चा में आया था।

मंत्री ने दिया जांच का आदेश

गुजरात के मंत्री रुशिकेश पटेल ने इस कथित नए वायरल वीडियो पर कहा, “इसकी जांच की जाएगी कि यह पुराना वीडियो है या नया और यह कहां से लीक हुआ।” राज्य के गृह मंत्री हर्ष संघवी ने इसकी जांच के आदेश दिए हैं।

सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में भी नाम

पंजाबी गायक और कांग्रेस नेता सिद्धू मूसेवाला की हत्या में भी लॉरेंस बिश्नोई का नाम सामने आ चुका है। 29 मई 2022 को पंजाब के मानसा जिले के जवाहरके गांव के पास कनाडा में बैठे उसके साथी गोल्डी बराड़ ने ताबड़तोड़ गोलियों से मूसेवाला की हत्या करवाई थी।

सलमान खान को दे चुका है धमकी

साल 2018 में लॉरेंस बिश्नोई अभिनेता सलमान खान को जान से मारने की धमकी दे चुका है। काले हिरण के शिकार मामले की वजह से वह सलमान खान से नाराज था।

अपराध की दुनिया में कैसे उतरा लॉरेंस?

22 फरवरी 1992 को पंजाब के फाजिल्का में जन्मा लॉरेंस बिश्नोई जेल से ही अपने अपराध का साम्राज्य चलाता है। उसने चंडीगढ़ स्थित पंजाब विश्वविद्यालय से पढ़ाई की और छात्र संघ चुनाव के बाद अपराध की दुनिया में कदम रखा। पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ में उसके गैंग का आतंक फैला हुआ है।

17 जून को ईद थी। इस वजह से माना जा रहा है कि ये 17 जून का ही वीडियो है। हालांकि अभी तक इस बारे में कोई पुष्टि नहीं हो पाई है। 17 सेकंड का ये वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो चुका है। लॉरेंस को पिछले साल बठिंडा जेल से साबरमती जेल में शिफ्ट किया गया था। सूत्रों के अनुसार वीडियो कॉल सिग्नल ऐप से किया गया है। इससे कॉलिंग ट्रेस करना आसान नहीं होता।

Share This Article
Exit mobile version