Indore: रूस की एक महिला का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें उसने अपने पति की सुरक्षा को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से शिकायत की है इस महिला का नाम काजिया है, जिसने भारतीय एनआरआई गौरव अहलावत से शादी की है गौरव अहलावत ने इंदौर पुलिस के पास शिकायत दर्ज कराने की कोशिश की, लेकिन जब उनकी कोई सुनवाई नहीं हुई, तो उनकी पत्नी काजिया ने एक वीडियो साझा किया, जिससे इंदौर में हलचल मच गईl
Read More:Alia Bhatt की ‘Jigra’ के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर विवाद, दिव्या खोसला कुमार के आरोपों से बॉलीवुड में मची खलबली
आखिर क्या है मामला
यह मामला तब शुरू हुआ जब गौरव अहलावत का कन्फेक्शनरी कारोबारी संजय जैसवानी के साथ विवाद हो गया गौरव इस विवाद की शिकायत पुलिस से करना चाहते थे, लेकिन पुलिस ने इसे नजरअंदाज कर दिया इस बीच काजिया ने वीडियो में आरोप लगाया कि उनके पति को जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं और उन्हें कोई मदद नहीं मिल रही काजिया का वीडियो वायरल होते ही यह मुद्दा तूल पकड़ गयाl
मामले की क्या है पूरी जानकारी
मामले की पूरी जानकारी के अनुसार, गौरव अहलावत ने प्रधानमंत्री मोदी द्वारा दिल्ली में आयोजित एक निवेश कार्यक्रम से प्रभावित होकर इंदौर में संजय जैसवानी नामक व्यक्ति के साथ व्यापार में निवेश किया था आरोप है कि संजय जैसवानी ने गौरव के साथ धोखाधड़ी की और उन्हें तीन दिन तक बंधक बनाकर रखा जब गौरव को पुलिस से कोई मदद नहीं मिली, तो उनकी पत्नी काजिया ने इस संबंध में एक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर साझा कर दियाl
Read More:Etawah News: आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर भयानक हादसा; दो विदेशी नागरिकों समेत तीन की मौत, तीन घायल
पति को फसाया करोड़ों की धोखाधड़ी
काजिया ने वीडियो में बताया कि जैसवानी ने उनके पति को करोड़ों की धोखाधड़ी में फंसा दिया और उन्हें जान से मारने और 200 टुकड़े करने की धमकी दी इसके साथ ही, गौरव को तीन दिनों तक बंधक बनाकर रखा गया वीडियो वायरल होने के बाद यह मामला चर्चा का विषय बन गया और इंदौर में हड़कंप मच गयाl
जिलाधिकारी को ईमेल कर पूछा सवाल
रूस के दूतावास की ओर से इंदौर के जिलाधिकारी को एक ईमेल भेजा गया, जिसमें पूछा गया कि एफआईआर क्यों दर्ज नहीं हो रही है. दूतावास से यह मेल मिलने के बाद इंदौर प्रशासन में खलबली मच गई बताया जा रहा है कि जिलाधिकारी ने मामले की जांच कराने का आश्वासन दिया है इस बीच, मध्य प्रदेश के विपक्षी दलों ने इस घटना को भारत की छवि से जोड़ते हुए राज्य सरकार पर तीखा हमला किया हैl
Read More:Bollywood News: Taapsee Pannu की फ्लाइट में 24 घंटे की देरी पर भड़कीं अभिनेत्री,कहा सबसे ख़राब अनुभव
ऐसी घटनाएं निवेशकों का मनोबल गिरा सकती हैं- मोहन यादव
नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने मुख्यमंत्री मोहन यादव को टैग करते हुए लिखा कि ऐसी घटनाएं मध्य प्रदेश में निवेशकों का मनोबल गिरा सकती हैं और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश की छवि को नुकसान पहुंचा सकती हैं अब यह मामला स्थानीय प्रशासन और पुलिस के संज्ञान में आ गया है, साथ ही रूसी दूतावास ने भी इसमें हस्तक्षेप करते हुए मदद की मांग की हैl