Vi 5G: वोडाफोन आइडिया (Vi) भले ही भारत में 5G सेवा की दौड़ में थोड़ी देर से उतरी हो, लेकिन अब कंपनी इस गैप को भरने के लिए आक्रामक रणनीति अपना रही है। फिलहाल Vi की 5G सेवा दिल्ली, बेंगलुरु, पटना और मुंबई जैसे प्रमुख शहरों में शुरू हो चुकी है। कंपनी लगातार अपने नेटवर्क का विस्तार कर रही है ताकि ज्यादा से ज्यादा यूजर्स तक बेहतर इंटरनेट सुविधा पहुंचाई जा सके।
Read More: Nothing Phone 3: नए डिजाइन और फ्लैगशिप फीचर्स के साथ कल आएगा Nothing Phone 3, जानिए पूरी डिटेल
जल्द ही 23 और शहरों में मिलेगा Vi का 5G नेटवर्क
इस हफ्ते Vi ने घोषणा की है कि उसकी 5G सेवा जल्द ही 23 नए शहरों में शुरू की जाएगी। यह कदम कंपनी की उस व्यापक रणनीति का हिस्सा है जिसके तहत 17 प्रमुख टेलीकॉम सर्किलों को कवर किया जा रहा है। Vi अन्य टेलीकॉम कंपनियों से अलग हटकर अपने सभी 5G प्लानों में अनलिमिटेड डेटा दे रही है, जिससे वह यूजर्स को आकर्षित करने में सफल हो रही है।
जानिए वो 23 शहर जहां Vi की 5G सेवा शुरू होने जा रही है
Vi ने जिन 23 नए शहरों को अपने 5G नेटवर्क में शामिल किया है, उनमें अहमदाबाद, आगरा, औरंगाबाद, कोझिकोड, कोचीन, देहरादून, इंदौर, जयपुर, कोलकाता, लखनऊ, मदुरै, मलप्पुरम, मेरठ, नागपुर, नासिक, पुणे, राजकोट, सोनीपत, सूरत, सिलीगुड़ी, त्रिवेंद्रम, वडोदरा और विजाग शामिल हैं। यह विस्तार कंपनी को देशभर में मजबूत नेटवर्क बनाने में मदद करेगा।
5G स्मार्टफोन यूजर्स के लिए सबसे किफायती प्लान
Vi ने उन ग्राहकों के लिए खास प्लान लॉन्च किए हैं जिनके पास 5G सपोर्ट वाला स्मार्टफोन है। केवल ₹299 के रिचार्ज से यूजर्स बिना किसी डेटा लिमिट के 5G इंटरनेट का फायदा उठा सकते हैं। इसका मतलब है कि जितना चाहें उतना डेटा इस्तेमाल करें, कोई सीमा नहीं होगी।
जानिए कौन-कौन से रिचार्ज प्लान में मिलेगा अनलिमिटेड 5G
Vi की ओर से जिन रिचार्ज प्लानों में अनलिमिटेड 5G डेटा मिल रहा है, उनमें ₹299, ₹349, ₹365, ₹579, ₹649, ₹859, ₹979 और ₹3599 वाले प्लान शामिल हैं। इन प्लानों में यूजर्स को डेटा के अलावा अन्य फायदे जैसे अनलिमिटेड कॉलिंग, SMS और OTT सब्सक्रिप्शन भी मिल सकते हैं। ग्राहक अपनी जरूरत के अनुसार इनमें से किसी भी प्लान को चुन सकते हैं।
Read More: Google Feature: आपका पासवर्ड हो गया लीक? तो गूगल का ये खास फीचर देगा फौरन चेतावनी!