UP के कासगंज में बेहद दर्दनाक हादसा गंगा स्नान के लिए जा रहे 15 श्रद्धालुओं की मौत

Mona Jha
By Mona Jha

Kasganj Road Accident:उत्तर प्रदेश के कासगंज में आज सुबह-सुबह बेहद दर्दनाक हादसा हुआ जिसमें 15 लोगों की मौत हो गई है.माघ पूर्णिमा के मौके पर कासगंज से गंगा स्नान के लिए जा रहे श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर ट्राली पलट गई जिसमें 15 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है.इस हादसे पर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपना दुख जताया है और मृतकों के परिजनों के लिए मुआवजे का ऐलान किया है.सीएम योगी ने मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रुपये की आर्थिक मदद का ऐलान किया है जबकि गंभीर रुप से घायल हुए लोगों को सीएम ने 50 हजार रुपये की सहायता राशि देने का ऐलान किया।

Read More:झाड़ू और हाथ में बन गई बात!Delhi,Haryana समेत इन राज्यों में सीट शेयरिंग पर हुई फाइनल डील

दर्दनाक हादसे में 15 श्रद्धालुओं की मौत

आपको बता दें कि,ये पूरा मामला कासगंज के पटियाली थाना क्षेत्र के दरियाबगंज का है जहां करीब 25 श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर-ट्राली में सवार होकर कई महिलाएं बच्चे  गंगा स्नान के लिए जा रहे थे लेकिन बीच रास्ते में ट्रैक्टर ट्राली अनियंत्रित होकर तालाब में जा गिरी,तालाब में जाकर ट्राली पलट गई जिसके नीचे दबने से अबतक 15 लोगों की मौत हो गई है.मृतकों में 8 महिलाएं और कई बच्चे शामिल हैं.गंभीर रुप से घायल श्रद्धालुओं का अस्पताल में इलाज चल रहा है कुछ घायलों को रेफर भी किया गया है.वहीं घटनास्थल से लेकर अस्पताल तक अफरा-तफरी का माहौल बना हुआ है.मौके पर डीएम,एसएसपी समेत कई आला अधिकारी पहुंचे हैं.सीएम योगी ने जिला प्रशासन के अधिकारियों को घायलों के समुचित उपचार हेतु व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं।

Read More:केजरीवाल को गठबंधन तोड़ने की धमकी दी जा रही’AAP ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में BJP पर बोला हमला

सीएम योगी ने हादसे पर जताया दु:ख

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा है,जनपद कासगंज में सड़क दुर्घटना में हुई जनहानि अत्यंत हृदय विदारक है.मेरी संवेदनाएं शोकाकुल परिजनों के साथ हैं.जिला प्रशासन के अधिकारियों को सभी घायलों के समुचित निशुल्क उपचार हेतु निर्देश दिए हैं…प्रभु श्रीराम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को शांति तथा घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें।

Read More:‘जिनके अपने होश ठिकाने नहीं वो यूपी के बच्चों को कह रहे नशेड़ी’PM मोदी का Rahul Gandhi पर निशाना…

प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भी कासगंज में हुए दर्दनाक सड़क हादसे पर अपना दुख जताया है.अखिलेश यादव ने एक्स पर लिखा है,कासगंज में गंगा स्नान कर लौट रहे श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर ट्रैक्टर ट्रॉली के तालाब में पलटने से बड़ी संख्या में लोगों के हताहत होने ख़बर,बेहद दुखद है। राहत बचाव का कार्य तेज कर लोगों का जीवन बचाए,घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना.मृतकों के परिजनों को उचित मुआवजा दे सरकार।

Share This Article
Exit mobile version