मथुरा संवाददाता: प्रताप सिंह
Mathura: विश्व प्रसिद्ध बरसाना की प्रेम भरी लठमार होली आज सकुशल संपन्न हुई। हुरियारिन एकत्रित होकर रंगीली गली में नंदगांव के हुरियारों को मजाकिया अंदाज में पीटती हैं. नंदगांव के हुरियारे सर पर ढाल रखकर हुरियारिनों के लठ्ठ से अपना बचाव करते हैं। बरसाने की विश्व प्रसिद्ध लट्ठमार होली सकुशल संपन्न हो सके, उसके लिए शासन प्रशासन द्वारा पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था उपलब्ध के इंतजाम किये गये। चप्पे चप्पे पर पुलिस के जवानों को तैनात कर हर गतिविधियों पर नजर रखी रही थी.
read more: UP के रण में जानिए लखीमपुर खीरी का हाल,टेनी को मिलेगा जनाधार या इंडी गठंबधन का होगा बेड़ा पार
देश-विदेश से भक्तजन आते
देश भर में बृज की होली बेहद प्रसिद्ध है, पूरे ब्रज मंडल में होली का उत्सव बड़े ही उमंग और उत्साह पूर्वक मनाया जाता है और इस लठ्ठमार होली का बरसाना की गोपी और नंदगांव के सखाओं को बेसब्री से इंतजार रहता है. कृष्ण रूपी हुरियारे और राधा रूपी होरियारिन एक महीने पहले से होली महोत्सव की तैयारियां प्रारंभ कर देते हैं. इस अनूठी परंपरा के शाक्षी बनने बृज की लठमार होली में शामिल होने के लिए देश-विदेश से भक्तजन आते है।
यह पर्व राधा कृष्ण के प्रेम का प्रतीक
वही नंदगांव से होरियारे एकत्रित होकर बरसाना पहुँचते है। बरसाना स्थिति पीली पोखर पर सजधज कर सर पे ढाल रखकर राधारानी मंदिर से होते हुए रँगीली चौक पर एकत्रित होते है। जहां होरियारिन नंदगांव के होरियारों के ऊपर लठ्ठ से प्रहार करती है। यह पर्व राधा कृष्ण के प्रेम का प्रतीक है.
read more: BJP नेताओं का धरना प्रदर्शन,सिटी मजिस्ट्रेट के खिलाफ की कार्यवाही करने की मांग