लखनऊ संवाददाता: मोहम्मद कलीम
लखनऊ: लखनऊ में सीएम योगी के काफिले की एक गाड़ी शनिवार शाम को हादसे का शिकार हो गई। सीएम की फ्लीट लखनऊ एयरपोर्ट से लौट रही थी। तभी अर्जुनगंज बाजार में काफिले के आगे रूट को क्लियर करते चल रहे एंटी डेमो वाहन का एक पहिया कुत्ते पर चढ़ गया। जिससे वाहन अनियंत्रित होकर दाहिने तरफ जाकर एक के बाद एक दो कारों से टकरा गया। हादसे में एंटी डेमो वाहन में सवार पीएसी के छह पुलिस कर्मी समेत 14 लोग घायल हो गए। घायलों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं। इन सभी को अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया। मौके पर पुलिस कमिश्नर-डीएम सहित वरिष्ठ अधिकारी पहुंचे। प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद और पुलिस कमिश्नर, डीजीपी प्रशांत कुमार भी मौजूद रहें।
Read More: दिलीप अहिरवार स्वतंत्र वन एवं राज्य पर्यावरण मंत्री..
एंटी डेमो कार से हुआ हादसा
लखनऊ पुलिस के मुताबिक सिक्योरिटी के लिए पुलिस की गाडिय़ां फ्लीट के आगे चलती हैं, उसी में से एंटी डेमो कार से हादसा हुआ। पुलिस वालों के अलावा आम लोग भी इस घटना में घायल हुए। इस घटना में घायल हुए लोगों में सात को ट्रामा सेंटर भेजा गया तो छह घायल लोहिया अस्पताल भेजे गए। घायलों को अस्पताल लाया गया। कुछ पुलिस वालों को गंभीर चोटें आई हैं।
जॉइंट सीपी एंड ऑर्डर उपेन्द्र कुमार अग्रवाल ने कहा..
हादसे के बाद जॉइंट सीपी एंड ऑर्डर उपेन्द्र कुमार अग्रवाल ने कहा कि यह करीब 7.45 की घटना है। सीएम योगी आदित्यनाथ की फ्लीट की सुरक्षा के लिए जिला पुलिस की गाडिय़ां चलती है। जिसमें इंटरसेप्टर और एंटी डेमो की गाडिय़ां होती हैं। स्थानीय लोगों से पूछताछ में पता चला कि सड़क पर एक कुत्ता आ गया था, इंटरसेप्टर की गाड़ी उसे पार कर गई और पीछे की गाडिय़ों को भी सूचित किया गया लेकिन उसके पीछे एक एंटी-डेमो गाड़ी थी जिसके कारण गाड़ी असंतुलित हो गई और अन्य गाड़ी से टकरा गई। घटना में 5 पुलिसकर्मी और 6 सिविलियन घायल हुए हैं, उन्हें अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है।
Read more: “मैं नही तो कौन बे, दिल्ली मेट्रो मे हुआ सीट को लेकर बवाल,जड़े थप्पड़..
ये लोग हुए घायल..
पुलिस कर्मियों में विजय प्रताप यादव, मोहम्मद शमीम, शिवम यादव, अवध नारायण और राम सिंह घायल हुए हैं। इसके अलावा आम लोगों में सहादतगंज के रहने वाले मुस्तकीम सिद्दीकी, उनकी पत्नी शहनाज, 6 साल का बच्चा आबिद और 6 महीने की बच्ची हाशमा घायल हुए हैं। इनके अलावा मरी माता मंदिर के पास रहने वाली सुशीला, आलमबाग के खालिद आजम भी घायल हैं। सिविल अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद पुलिसकर्मियों को डॉ. राम मनोहर लोहिया अस्पताल और अन्य घायलों को ट्रामा सेंटर भेजा गया है।