वीडीओ ने तीन लोगों के साथ की सात लाख की धोखाधड़ी, मुकदमा…

Laxmi Mishra
By Laxmi Mishra

लखनऊ संवाददाता- MOHD KALEEM

लखनऊ: बाजारखाला कोतवाली में विकास भवन में तैनात ग्राम विकास अधिकारी सीमा कश्यप पर तीन लोगों ने सात लाख रुपये की धोखाधड़ी करने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है। आरोप है कि वीडीओ के परिवार वाले सर्वोकाश नाम से एक रियल एस्टेट कम्पनी चलाते हैं।

जिसमें निवेश के लिए सीमा ने कई परिचितों को प्रेरित किया। लाखों रुपये लगवाने के बाद निवेशकों को मुनाफा नहीं दिया। मूलधन भी देने को आरोपी तैयार नहीं हुए। जिससे परेशान होकर निवेशकों ने बाजारखाला कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है। इससे पूर्व आरोपियों के खिलाफ तालकटोरा थाने में भी एफआईआर दर्ज हुई थी।

रियल एस्टेट में निवेश पर दिया था मुनाफे का लालच…

मलिहाबाद महमदखेड़ा निवासी मोहित कुमार पाल ने बाजारखाला नेहरुक्रास निवासी सीमा कश्यप से ट्यूशन क्लास ली थी। मोहित के साथ ऐशबाग निवासी राहुल सोनकर और बाजारखाला भदेवां निवासी तानिया भी पड़ते थे। पीडि़तों के मुताबिक कुछ वक्त पूर्व सीमा कश्यप का चयन ग्राम विकास अधिकारी के पद पर हो गया। विकास भवन में तैनात सीमा से अक्सर फोन पर बात होती रही।

सात लाख का किया निवेश…

अप्रैल 2022 में बीडीओ ने फोन कर मोहित सोहित और तानिया को अपने घर बुलाया। जहां सीमा ने भाई आर्यन कश्यप के सर्वोकाश के नाम से कम्पनी खोले जाने की जानकारी देते हुए रुपये लगाने के लिए कहा। पूछने पर बताया कि 25 प्रतिशत की दर से मुनाफा होगा। सीमा पर भरोसा कर मोहित, रोहित और तानिया ने मिल कर सात लाख रुपये का निवेश कर दिया। लेकिन उन्हें ब्याज नहीं दिया गया।

वहीं फरवरी 2023 में मुलाकात होने पर सीमा उसका भाई आर्यन और भतीजा सौरभ कश्यप टाल मटोल करने लगे। कई महीने बाद भी रुपये नहीं मिलने पर पीडि़तों ने मुख्यमंत्री को पत्र भेज कर शिकायत की। जहां से मिले आदेश पर बाजारखाला कोतवाली में सीमा कश्यप आर्यन सौरभ समेत नौ लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। इंस्पेक्टर बाजारखाला अजय नारायण सिंह ने बताया कि सर्वोकाश फर्म के खिलाफ फरवरी 2023 में तालकटोरा कोतवाली में केडी शर्मा ने एक करोड़ 20 लाख रुपये हड़पने का मुकदमा दर्ज कराया था।

Share This Article
Exit mobile version