Varanasi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में 2200 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया।इस मौके पर पीएम मोदी ने जनसभा को भी संबोधित भी किया।अपने संबोधन में पीएम मोदी ने ऑपरेशन सिंदूर का जिक्र कर कहा कि,भारत पर जो वार करेगा वो पाताल में भी नहीं बचेगा।
वाराणसी को PM मोदी की विकास योजनाओं की सौगात
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 9.7 करोड़ से अधिक किसानों को 20,500 करोड़ रुपये से अधिक हस्तांतरित करते हुए पीएम-किसान की 20वीं किस्त जारी की। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इस मौके पर किसान सम्मान निधि पर विपक्षी दलों द्वारा फैलाई जा रही अफवाह पर तीखा हमला बोला।
काशी में भगवान शिव के रुद्र रुप का जिक्र किया
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भगवान शिव के रुद्र रुप का जिक्र किया।उन्होंने कहा कि,ऑपरेशन सिंदूर के दौरान दुनिया ने भारत का यही रुप देखा है।पीएम मोदी ने भारतीय सैन्य बलों की ओर से आतंकवादियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान पर कांग्रेस नेताओं और उनके सहयोगी दलों के बेतरतीब रवैये की तीखी आलोचना की।
पहलगाम आतंकी हमले को किया याद
पहलगाम आतंकी हमले को याद करते हुए पीएम मोदी ने कहा,22 अप्रैल को पहलगाम में आतंकी हमला हुआ जिसमें 26 निर्दोष लोगों की बेरहमी से हत्या कर दी गई उसके बाद मेरा हृदय दुख से भर गया था तब मैं बाबा विश्वनाथ से यही कामना कर रहा था सभी पीड़ितों को यह दुख सहने की हिम्मत प्रदान करें।पीएम मोदी ने कहा,यह 140 करोड़ लोगों की एकता की ताकत है कि,ऑपरेशन सिंदूर पूरी तरह से सफल रहा।
भारत में बने उत्पादों को खरीदने की अपील की
अमेरिका की ओर से भारत के ऊपर लगाए गए टैरिफ को लेकर दुनिया भर में फैली अस्थिरता और कई आशंकाओं के बीच प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वाराणसी की धरती सभी देशवासियों से भारत में ही बने उत्पादों को खरीदने की अपील की।उन्होंने कहा कि,दुनिया के देश अपने-अपने हितों पर फोकस कर रहे हैं,भारत को भी अपने आर्थिक हितों को लेकर सजग रहना ही है।
बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों की ली जानकारी
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वाराणसी के दौरे के दौरान मंडल आयुक्त और जिलाधिकारी से मानसून में हो रही भारी बारिश के बाद जिले में बाढ़ की स्थिति का विस्तृत ब्योरा लिया।उन्होंने बाढ़ से निपटने के लिए की गई तैयारियों, प्रभावित लोगों को त्वरित सहायता प्रदान करने और चल रहे राहत कार्यों की प्रगति पर चर्चा की।
सहायता के लिए प्रशासन को दिए निर्देश
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राहत शिविरों में ठहरे लोगों और विभिन्न स्थानों पर शरण लिए हुए व्यक्तियों के लिए की गई व्यवस्थाओं का भी जायजा लिया। उन्होंने स्थानीय प्रशासन को निर्देश दिए कि,बाढ़ प्रभावित लोगों को हरसंभव सहायता तत्काल और प्रभावी ढंग से उपलब्ध कराई जाए।
Read More: UP Weather: यूपी के 22 जिलों में आज गरज चमक के साथ बारिश की संभावना