CG Police Vaccancy: छत्तीसगढ़ में पुलिस में नौकरी पाने वाले लोगों के लिए सुनहरा मौका है। छत्तीसगढ़ पुलिस ने कांस्टेबल के पदों पर भर्ती करने के लिए आवेदन शरु कर दिए है। पहले इस भर्ती पर आवेदन की प्रक्रिया 20 अक्टूबर से शुरु होनी थी, लेकिन राज्य में विधानसभा चुनाव होने थे, जिसके वजह से तारीख आगे बढ़ा दी गई थी। विधानसभा चुनाव के कारण राज्य में अचार सहिंता लागू हो गई थी।
read more: इनकम टैक्स की छापेमारी पर बोले धीरज साहू…’शर्म की वजह से नहीं आ सका सामने’
भर्ती प्रक्रिया के लिए आवेदन शुरू
छत्तीसगढ़ पुलिस के तरफ से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार अब ये भर्ती प्रकिया के लिए आवेदन फिर से शुरु हो गए है। जो भी उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन करना चाहते है वो छत्तीसगढ़ पुलिस की अधिकारिक वेबसाइट cgpolice.gov.in पर जाकर अपना आवेदन फार्म भर सकते है।
जानें किन पदों पर होगी भर्ती
राज्य पुलिस द्वारा कुल 5967 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन 4 अक्टूबर 2023 को जारी किया गया था। वहीं छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल में आरक्षक, नर्सिंग अटेंडेंट, प्रधान आरक्षक, सहयक प्लाटून कमांडर, लैब टेक्निशियन, फार्मासिस्ट, कंपाउडर, ड्रेसर के 133 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया था।
जानें चयन प्रक्रिया
इन पदों पर चयन के लिए डाक्यूमेंटस चेक, शारीरिक दक्षता परीक्षा(PET), शारीरिक नाप जोख और लिखिल परीक्षा को शामिल किया जाएगा। PET में लंबी कूद, ऊंची कूद, गोला फेंक 100 मीटर दौड़ और 80 मीटर दौड़ के लिए टेस्ट लिए जांएगे। वहीं लिखित परीक्षा में जेनरन नॉलेज, इंटिलेजेंस एबिलिटी और एरिथिमेटिक से 100 अंको के प्रश्न पूछे जाएंगे।
जानें उम्मीदवारों की योग्यता
इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवा 12वीं पास होने चाहिए और उम्मीदवारों की आयु 1 जनवरी 2023 को 18 से 28 साल के बीच होनी चाहिए। जबकि आरक्षित वर्गों के लिए छूट दी गई है। आपको बता दे कि यब सुनिधा सिर्फ छत्तीसगढ़ राज्य वालों के लिए ही है। अन्य राज्यों के उम्मीदवार जनरल कैटगरूी से ही आवेदन कर सकते है।