उत्थान शंभूनाथ इंस्टीट्यूशंस ने हंडिया में आयोजित किया भव्य योग शिविर

Laxmi Mishra
By Laxmi Mishra
भव्य योग शिविर

संवाददाता- नंदलाल गुप्ता

प्रयागराज: हंडिया के मानस हॉल के प्रांगण में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की पूर्व संध्या पर उत्थान शंभूनाथ इंस्टीट्यूशंस, प्रयागराज द्वारा मंगलवार को प्रातः 7 बजे से योग शिविर एवं संगोष्ठी का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महेंद्र प्रताप सिंह(ब्लाक प्रमुख, हंडिया) अजय कुमार मिश्रा( प्रधानाचार्य, नेशनल इंटर कॉलेज), सुयोग पाण्डेय ( प्रधानाचार्य, शिव इंटर कॉलेज), ओम प्रकाश तिवारी (वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं समाज सेवी), तथा भारी संख्या में शिक्षक गण और छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।

उत्थान शंभूनाथ इंस्टीट्यूशंस के डिप्टी रजिस्ट्रार विवेक तिवारी ने सभी मुख्य अतिथियों का पुष्प गुच्छ, मोमेंटो तथा अंग वस्त्र भेट कर स्वागत किया। मुख्य अतिथि महेंद्र प्रताप सिंह ने छात्रों को योग के महत्व तथा दैनिक जीवन में इसकी अनिवार्यता पर प्रकाश डाला तथा उत्थान संस्थान को ऐसे कार्यक्रम का आयोजन करने के लिए शुभकामनाएं दी पइस अवसर पर कार्यक्रम में हंडिया क्षेत्र के सम्मानित शिक्षक गण सहित अन्य गणमान्य शिक्षक उपस्थित रहें। कार्यक्रम का संचालन उत्थान संस्था के प्रोफेसर डॉ नमीर अल हसन ने किया। इस अवसर पर छात्र छात्राओं को संस्थान द्वारा टी शर्ट, फल तथा जलपान का भी वितरण किया गया। संस्थान द्वारा उत्कृष्ट सफलता प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं को मेडल तथा पुरस्कार देकर सम्मानित भी किया गया।

कार्यक्रम के समापन पर उत्थान शंभूनाथ इंस्टीट्यूशंस के डिप्टी रजिस्ट्रार विवेक तिवारी ने छात्रों को संबोधित किया एवं संस्थान की उपलब्धियों तथा चल रहे कोर्सेस पर प्रकाश डाला । साथ ही संस्थान द्वारा छात्र हित में भविष्य में ऐसे कार्यक्रम संचालित करने हेतु आश्वासन दिया। संस्थान के अध्यक्ष डॉ धीरेन्द्र कुमार तथा सचिव डॉ कौशल कुमार तिवारी ने कार्यक्रम के सफल आयोजन पर सभी शिक्षक एवं छात्र छात्रों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाए दी।

Share This Article
Exit mobile version