Uttarakhand Weather: उत्तराखंड में मूसलाधार बारिश से जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है,नदियों में उफान और भूस्खलन से सैकड़ों सड़कें बंद हैं।मौसम विभाग ने अगले पाँच दिनों तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।राज्य सरकार ने राहत कार्यों में 650 से अधिक जेसीबी तैनात की हैं,वहीं केंद्र सरकार ने SDRF के तहत 455.60 करोड़ की मदद दी है।
Read more: Kanwar Yatra 2025: सावन मेले में ‘थूक जिहाद’ को लेकर सीएम धामी ने अधिकारियों को दी सख्त हिदायत
उत्तराखंड में बाढ़ से मुश्किल हालात में केंद्र ने की मदद

बागेश्वर,नैनीताल और पिथौरागढ़ जैसे जिलों में हालात गंभीर बने रहने की आशंका है।राज्य सरकार ने राहत और बचाव कार्य के लिए 650 से ज्यादा जेसीबी मशीनें तैनात की हैं,जबकि केंद्र सरकार ने SDRF के तहत राज्य को 455 करोड़ रुपये की मदद दी है।मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस केंद्रीय मदद के लिए सरकार का आभार जताया है।
केंद्र सरकार ने 455.60 करोड़ की दी मदद
उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर कहा कि,विषम भौगोलिक परिस्थितियों वाले राज्य उत्तराखंड के लिए स्वीकृत की गयी 455.60 करोड़ की राशि से आपदा प्रभावित क्षेत्रों में राहत एवं बचाव कार्यों में तीव्रता आएगी और इसकी मदद से हजारों प्रभावित परिवारों को सामान्य स्थिति में लाया जा सकेगा। समस्त प्रदेशवासियों की ओर से केंद्रीय गृह मंत्री जी का हार्दिक आभार!साथ ही, सीएम धामी ने अत्यधिक बारिश से प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण किया।
सीएम धामी ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया

मुख्यमंत्री पुष्करक सिंह धामी ने इसकी जानकारी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर साझा करते हुए कहा कि,देहरादून में रायपुर क्षेत्र के अंतर्गत अतिवृष्टि से प्रभावित क्षेत्रों का स्थलीय निरीक्षण किया।इस दौरान सम्बंधित अधिकारियों को प्रभावित लोगों को हर संभव सहायता पहुंचाने के निर्देश दिए।उन्होंने आगे कहा,नियमित रूप से नालियों की साफ-सफाई,जल भराव वाले क्षेत्रों में ड्रेनेज की समुचित व्यवस्था करने एवं संवेदनशील क्षेत्रों में चेतावनी बोर्ड लगाए जाने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए।स्थानीय पुलिस बलों सहित अन्य विभागों को भी अलर्ट मोड पर रहने के निर्देश दिए गए हैं।
कैंची धाम मंदिर ट्रस्ट ने दी ढाई करोड़ की मदद
वहीं उत्तराखंड में आपदा पीड़ितों की मदद के लिए कैंची धाम मंदिर ट्रस्ट ने भी एक बड़ा कदम उठाया है।ट्रस्ट ने मुख्यमंत्री राहत कोष में ढाई करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता दी है।मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ट्रस्ट के इस योगदान को मानवता की बड़ी सेवा बताया है।गुरुपूर्णिमा के मौके पर कैंची धाम मंदिर ट्रस्ट ने उत्तराखंड के आपदा पीड़ितों के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष में 2.5 करोड़ रुपये की मदद दी।यह चेक ट्रस्ट की ओर से नैनीताल की मुख्य विकास अधिकारी अनामिका को सौंपा गया।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ट्रस्ट के इस प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि,शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में ट्रस्ट की भूमिका सराहनीय है।कैंची धाम आने वाले श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या को देखते हुए कैंची बाईपास के निर्माण को जल्द गति दी जाएगी।इसके लिए केंद्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्रालय से सैद्धांतिक स्वीकृति मिल चुकी है।मुख्यमंत्री ने यह भी कहा,कैंची धाम और भवाली के बीच लगने वाले ट्रैफिक जाम से जल्द ही राहत मिलेगी और श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।
Read more: Uttarakhand Landslide: उत्तराखंड में मौसम बना चुनौती, केदारनाथ यात्रियों की सुरक्षा में जुटा प्रशासन