Uttarakhand: टिहरी में भूस्खलन से तबाही; मां-बेटी की मौत, कई मकान मलबे में दबे, तीन दिन तक स्कूल बंद

Akanksha Dikshit
By Akanksha Dikshit
Uttarakhand Landslide

Uttarakhand Landslide: टिहरी के भिलंगना ब्लॉक के तोली गांव में शनिवार रात को भूस्खलन के कारण एक मकान के अंदर मां और बेटी दब गए, जिससे दोनों की मौत हो गई। परिवार के अन्य सदस्यों ने किसी तरह बाहर भागकर अपनी जान बचाई। भूस्खलन के कारण गांव के लोग दहशत में हैं और प्रशासन ने तत्काल राहत कार्य शुरू कर दिया है।भूस्खलन और भारी बारिश के कारण टिहरी और आसपास के क्षेत्रों में जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है।

Read more: सियासी ड्रामे के बीच BJP मुख्यालय पहुंचे PM मोदी, मुख्यमंत्री परिषद की बैठक हुई शुरू

तोली गांव में त्रासदी

तोली गांव के ग्राम प्रधान रमेश जिरवाड़ ने बताया कि रात को दो ढाई बजे के करीब क्षेत्र में जमकर बारिश हुई, जिससे वीरेंद्र लाल का मकान भूस्खलन की चपेट में आ गया। मकान के पीछे से हुए भूस्खलन में दीवार क्षतिग्रस्त हो गई। घर के अंदर सो रही वीरेंद्र लाल की पत्नी सरिता देवी (36) और उसकी बेटी अंकिता (15) मलबे में दब गईं। सरिता देवी का शव मलबे से बरामद कर लिया गया है, लेकिन उनकी बेटी को अभी तक नहीं ढूंढा जा सका है।

Read more: जिस जेल में बंद केजरीवाल वहां के 125 कैदी HIV पॉजिटिव! कई सिफलिस और टीबी की चपेट में

तिनगढ़ गांव में 15 मकान मलबे में दबे

भारी बारिश के चलते टिहरी के तिनगढ़ गांव में भी भूस्खलन हुआ, जिसमें 15 आवासीय मकान मलबे में दब गए। प्रशासन की सतर्कता के कारण कोई हताहत नहीं हुआ, क्योंकि सुबह ही इन घरों को खाली करा लिया गया था। ग्रामीणों को विनकखाल इंटर कॉलेज में शिफ्ट किया गया है। डीएम मयूर दीक्षित ने बताया कि भिलंगना ब्लॉक के आंगनबाड़ी केंद्रों और कक्षा एक से 12वीं तक के सभी स्कूल सोमवार, मंगलवार और बुधवार तक बंद रहेंगे।

Read more: Lucknow: गोमती नदी में मिला युवक का शव, नहीं हो पायी शिनाख्त, तीन दिन में दूसरी घटना

गुणगा गांव में तबाही

ग्राम पंचायत भंगेली के गुणगा गांव में अतिवृष्टि के कारण गांव के संपर्क मार्ग, दो पुलिया, पेयजल लाइन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है। ग्राम प्रधान प्रवीण प्रज्ञान ने कहा कि रात को एक बजे के करीब अचानक आकाशीय बिजली की तेज गर्जन हुई, जिससे एक छोटे नाले ने नदी का रूप ले लिया और गांव की बहुत सारी परिसंपत्तियों का नुकसान हुआ है। इस आपदा की सूचना एसडीएम, डीएम और क्षेत्रीय विधायक को दी गई है।

Read more: Ballia News: स्कूली बच्चों से भरी पिकअप खड़े ट्रक से टकराई, दो छात्रों की मौत, 10 घायल

जौनपुर ब्लॉक में विद्युत आपूर्ति बाधित

टिहरी जिले के जौनपुर ब्लॉक के थत्यूड़ में 33 केवी विद्युत सब स्टेशन में भारी मलबा भर गया है, जिससे ट्रांसफार्मर दब गए हैं और विद्युत आपूर्ति पूरी तरह बाधित हो गई है। विद्युत सब स्टेशन परिसर में सड़क का मलबा और पानी घुसा पड़ा हुआ है, जिससे लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

Read more: जनरल Asim Munir की खुली पोल; बन्नू में निर्दोषों पर गोलीबारी का ऑडियो लीक, कहा-“खत्म कर दो, सीधे…”

धर्मगंगा नदी के उफान से मां-बेटी बहे

बीती रात बूढ़ाकेदार क्षेत्र में धर्मगंगा नदी के उफान पर आने से मां-बेटी नदी के तेज बहाव में बह गईं। नेपाली मूल के मजदूर पप्पू बहादुर की पत्नी जया (32) और बेटी मोनिका (7) इस हादसे का शिकार हो गईं। पप्पू बहादुर और रमेश बहादुर ने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई। थानाध्यक्ष संजीव थपलियाल ने बताया कि नदी के किनारे उनकी तलाशी की गई, लेकिन अब तक उनका पता नहीं चल पाया है।

Read more: Munich Olympics 1972: जब खेल के जश्न के बीच में हुआ आतंकी हमला, 11 इजरायली एथलीट्स का हुआ कत्ल

प्रशासन की प्रतिक्रिया

प्रशासन ने प्रभावित क्षेत्रों में राहत और बचाव कार्य तेज कर दिया है। डीएम मयूर दीक्षित ने बताया कि आपदा को देखते हुए भिलंगना ब्लॉक के आंगनबाड़ी केंद्रों और स्कूलों को बंद करने का निर्णय लिया गया है। प्रशासन ग्रामीणों की मदद के लिए हर संभव प्रयास कर रहा है। उत्तराखंड में लगातार हो रही भारी बारिश और भूस्खलन के कारण लोगों को अपनी जान और माल की हानि का सामना करना पड़ रहा है।

प्रशासन को चाहिए कि वह अधिक सतर्कता बरते और लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाए। इसके अलावा, लोगों को भी चाहिए कि वे प्रशासन की सलाह का पालन करें और सुरक्षित स्थानों पर रहें। प्राकृतिक आपदाओं से निपटने के लिए बेहतर योजना और तत्परता आवश्यक है।

Read more: NITI Aayog Meeting : बैठक में पीएम मोदी ने 2047 में विकसित भारत पर की चर्चा, वहीं विपक्ष का हमला रहा बरकरार

Share This Article
Exit mobile version