Uttarakhand: रुड़की में रेल ट्रैक पर मिला गैस सिलेंडर, मालगाड़ी पलटाने की साजिश हुई नाकाम

Aanchal Singh
By Aanchal Singh
रुड़की

Uttarakhand: देश में इन दिनों रेल पटरियों पर अवरोधक रखकर ट्रेनों को पलटाने की साजिशों की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं. ताजा मामला उत्तराखंड के रुड़की (Roorkee) से सामने आया है, जहां ढंडेरा रेलवे स्टेशन के पास रेल ट्रैक पर एक एलपीजी गैस सिलेंडर मिला. मिली जानकारी के अनुसार, सेना के सामान को ले जा रही एक मालगाड़ी को पलटाने की साजिश के तहत यह गैस सिलेंडर ट्रैक पर रखा गया था. हालांकि, लोको पायलट की सतर्कता के चलते एक बड़ा हादसा टल गया.

Read More: Baba Siddique हत्याकांड में तीसरे आरोपी की हुई पहचान…UP के बहराइच से जुड़ा तार, हत्या की जिम्मेदारी बिश्नोई गैंग ने ली

लोको पायलट ने बचाई जान

यह घटना तब हुई जब मालगाड़ी का लोको पायलट ढंडेरा रेलवे स्टेशन (Dhandhera railway station) के पास से गुजर रहा था. पायलट ने अचानक रेल ट्रैक पर गैस सिलेंडर रखा देखा और तुरंत इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोक दिया. जिसकी वजह से हादसा होते-होते बच गया. लोको पायलट ने इस घटना की जानकारी तुरंत मुरादाबाद स्थित रेलवे कंट्रोल रूम को दी, जिसके बाद रेलवे अधिकारियों और कर्मचारियों की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और ट्रैक से गैस सिलेंडर को हटा दिया.

रेलवे पुलिस कर रही जांच

घटना की सूचना मिलने के बाद रेलवे सुरक्षा बल (RPF) ने तुरंत पूरे इलाके में जांच अभियान शुरू किया. रेलवे कर्मचारियों ने पांच किमी तक ट्रैक की सघन जांच की, लेकिन अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि गैस सिलेंडर ट्रैक पर किसने रखा था. आरपीएफ के अधिकारियों ने बताया कि सिलेंडर को ढंडेरा रेलवे स्टेशन के स्टेशन मास्टर के पास सुरक्षित रखवा दिया गया है और अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है। मामले की जांच चल रही है.

Read More: Baba Siddique की हत्या पर मचा सियासी घमासान! कानून व्यवस्था को राज्य सरकार पर भड़के राहुल गांधी

सेना के मूवमेंट से जुड़ा है ट्रैक

रुड़की का ढंडेरा रेलवे स्टेशन (Dhandhera railway station) सेना के मूवमेंट से जुड़ा हुआ है. जिस ट्रैक पर गैस सिलेंडर मिला, वह स्टेशन बंगाल इंजीनियरिंग ग्रुप एंड सेंटर के हेडक्वॉर्टर से कुछ दूरी पर है. इस इलाके से सेना के वाहन और जवान मालगाड़ी के जरिये विभिन्न पोस्टों पर भेजे जाते हैं. सेना के लिए यहां अलग से एक रेलवे ट्रैक भी बिछाया गया है। ऐसे में इस घटना को गंभीरता से लेते हुए जांच की जा रही है, क्योंकि यह साजिश किसी बड़ी दुर्घटना को अंजाम देने के मकसद से की गई हो सकती है.

रेलवे ट्रैक की सुरक्षा को लेकर उठे सवाल

इस घटना के बाद रेलवे ट्रैक की सुरक्षा को लेकर सवाल उठने लगे हैं. हाल के दिनों में इस तरह की साजिशों में इजाफा देखने को मिला है, जहां ट्रेनों को पटरी से उतारने की कोशिशें की जा रही हैं. ऐसे में रेलवे सुरक्षा बल द्वारा सघन जांच अभियान चलाया जा रहा है ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके. रेलवे पुलिस (Railway Police) और स्थानीय प्रशासन इस मामले की गहराई से जांच कर रहे हैं और यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि इस साजिश के पीछे कौन लोग शामिल हैं और उनके मकसद क्या थे.

Read More: Bihar: आरा में पूजा पंडाल के पास अंधाधुंध फायरिंग, चार लोग घायल, जांच में जुटी पुलिस

Share This Article
Exit mobile version