Uttarakhand: कोलकाता डॉक्टर रेप केस बाद अब नर्स के साथ हुई बर्बरता, पहचान छुपाने के लिए पत्थर से कूचा चेहरा

Akanksha Dikshit
By Akanksha Dikshit
प्रतीकात्मक इमेज

Uttarakhand Rape case: कोलकाता में महिला डॉक्टर के साथ दुष्कर्म और हत्या का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ था कि उत्तराखंड (Uttarakhand) से एक और दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले के सीमावर्ती क्षेत्र में तस्लीम जहां नाम की नर्स के साथ रेप और हत्या की घटना ने पूरे इलाके को दहला दिया है। पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

Read more: Kolkata Doctor Case के विरोध में भड़की हिंसा, लोगों ने RG Kar Medical College में की तोड़फोड़ और आगजनी

उत्तराखंड के अस्पताल में थी नर्स

पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि 33 वर्षीय नर्स तस्लीम जहां रुद्रपुर के एक निजी अस्पताल में कार्यरत थीं। वह 30 जुलाई की रात से लापता थीं। जब वह अपने किराये के मकान वसुंधरा अपार्टमेंट में नहीं पहुंचीं तो रुद्रपुर कोतवाली में 31 जुलाई को मृतका की बहन ने उसके गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी, जिसके बाद से पुलिस इस मामले की जांच में लगी हुई थी। पुलिस ने जब तलाश शुरू की और एक खाली प्लॉट में नर्स का शव बरामद किया।

Read more: Independence Day 2024: कोलकाता डॉक्टर केस गरजे पीएम मोदी, कहा- “अपराधियों में डर पैदा करना बेहद जरूरी है”

दुष्कर्म के बाद की हत्या

मृतका की हालत देखकर साफ अंदाजा लगाया जा सकता था कि उसके साथ क्या हुआ होगा। लेकिन मृतका के शव की पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत के कारण का पता नहीं चल सका, लेकिन पुलिस की जांच में सीसीटीवी फुटेज ने आरोपी की पहचान में मदद की। फुटेज में एक संदिग्ध व्यक्ति देखा गया, जो तस्लीम के साथ आखिरी बार देखा गया था। नर्स का मोबाइल बरेली में ट्रेस किया गया, जहां धर्मेंद्र नाम का व्यक्ति इसका इस्तेमाल कर रहा था। पुलिस ने बरेली में आरोपी की तलाश की, लेकिन वह परिवार सहित फरार हो चुका था। अंततः आरोपी को राजस्थान से गिरफ्तार किया गया।

Read more: Lucknow News: 52 सेकेण्ड के लिए थम गया पूरा लखनऊ शहर, CM योगी ने फहराया राष्ट्रीय ध्वज

आरोपी ने कबूला जुर्म

आरोपी ने पूछताछ में खुलासा किया कि वह मजदूरी करता है और गदरपुर क्षेत्र में काम कर रहा था। पुलिस ने संदिग्ध व्यक्ति धर्मेंद्र और उसकी पत्नी खुशबू को राजस्थान के जोधपुर से हिरासत में लिया और उन्हें रुद्रपुर लेकर आए। यहां पुलिस ने जब सख्ती से पूछताछ की तो धर्मेंद्र ने अपना जुर्म कबूला। आरोपी ने बताया कि 30 जुलाई की शाम को उसने महिला को वसुंधरा कॉलोनी जाने वाली सड़क पर अकेला देखा था, जिसके बाद उसकी नीयत खराब हो गई।

Read more: Independence Day 2024: प्रधानमंत्री मोदी ने फहराया लाल किले पर तिरंगा, राष्ट्र के नाम सम्बोधन शुरू

पहचान छुपाने के लिए पत्थर से कूचा चेहरा

आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर महिला को जबरदस्ती झाड़ियों में ले गया, जहां उसने महिला के साथ दुष्कर्म करने का प्रयास किया, लेकिन जब महिला ने इसका विरोध किया तो आरोपी ने उसका सिर सड़क पर पटक दिया और फिर उसके साथ रेप किया। आखिर में आरोपी ने दुपट्टे से ही महिला का गला घोटकर हत्या कर दी। कोई उसका चेहरा न पहचान सके इसके लिए उसका चेहरा पत्थर से कूच दिया। पुलिस ने बताया कि शव को झाड़ी में ठिकाने लगाने के बाद आरोपी नर्स का मोबाइल और तीस हजार रुपए लेकर फरार हो गया।

उत्तराखंड में नर्स के साथ हुई इस भयावह घटना ने पूरे देश को हिला दिया है। अभी कोलकाता में महिला डॉक्टर के साथ हुई हैवानियत को लोग भुला भी न पाए थे और यह सब हो गया। अभी उसके अपराधियों को सजा भी नहीं मिल सकी और एक नर्स के साथ ऐसी बर्बरता हुई. यह वास्तव में स्वतंत्रता दिवस मनाने का दिन है? जहां कोई भी महिला या बच्चियां सुरक्षित नहीं है। वास्तविक न्याय तभी मिलेगा जब अपराधियों को कठोर सजा मिले और ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति को रोका जा सके। तब वह दिन आजादी का दिन कहा जायेगा।

Read more: Independence Day 2024: देश ने मनाया 78वां स्वतंत्रता दिवस, CM योगी समेत कई दिग्गज नेताओं ने दी देशवासियों को बधाई

Share This Article
Exit mobile version