Usman Khawaja: ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच 14 दिसंबर से होने वाले पहले टेस्ट मैच से पहले ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी उस्मान ख्वाजा का शूज सुर्खियों में बना हुआ है.उस्मान ख्वाजा ने मैच से पहले ये घोषणा की थी कि,वो मैच खेलते वक्त एक मैसेज लिखा शूज पहनेंगे जिसमें वो दुनिया को मैसेज देंगे कि,सभी का जीवन बराबर है.उस्मान ख्वाजा ने ट्रेनिंग के दौरान इन शूज को पहना था जिसमें अंग्रेजी में लिखा था (All Lives Are Equal).
read more: SBI CBO 2023: एसबीआई में नौकरी पाने वालों के लिए खुशखबरी,भर्ती की समय सीमा बढ़ी
उस्मान करेंगे ICC गाइडलाइंस का पालन
उस्मान ख्वाजा को ये शूज पहनना इतना महंगा पड़ा कि उन्हें अब क्रिकेट के मैदान में इन शूज के बिना उतरना पड़ेगा.उस्मान ख्वाजा को आईसीसी की ओर से खास निर्देश है कि,वो इन शूज को पहनकर मैदान में नहीं उतर सकते क्योंकि ये (ICC) के नियमों के खिलाफ है.वहीं इस बीच ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने साफ कर दिया है कि,उस्मान ख्वाजा वो शूज मैच में नहीं पहनेंगे वो आईसीसी गाइडलाइंस का पालन करेंगे।
वीडियो में उस्मान ने कही दिल की बात
पैट कमिंस के इस बयान के बाद उस्मान ख्वाजा ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें उन्होंने कहा है कि,मैं ज्यादा नहीं कहूंगा,मुझे ज्यादा कहने की जरूरत नहीं है.क्या आजादी सबके लिए नहीं है,या फिर क्या सबका जीवन बराबर नहीं है?मैं अगर अपनी बात करूं तो मुझे जाति,धर्म,रंग कल्चर से फर्क नहीं पड़ता…अगर मेरे ये कहने से कि सबका जीवन बराबर है,लोग बुरा मान जा रहे हैं और मुझे उसे हटाने के लिए कह रहे हैं.क्या यह ज्यादा बड़ी परेशानी नहीं है?
वीडियो देखने के लिए करें क्लिक…..
https://twitter.com/i/status/1734830493890404372
ख्वाजा ने आगे कहा कि,मैं कुछ लोगों की बात नहीं कर रहा हूं आपको जानकर हैरानी होगी कि,ऐसे लोग बहुत ज्यादा हैं.मैं किसी का पक्ष नहीं ले रहा हूं,मेरे लिए हर एक इंसान की जान बराबर है.एक ईसाई की जिंदगी बराबर है एक मुस्लिम की जिंदगी के और एक हिंदू की जिंदगी ये लिस्ट ऐसे बढ़ती जाती है….मैं सिर्फ उन लोगों की आवाज बनना चाहता हूं जिनकी अपनी आवाज नहीं है या दबा दी गई है.ये मेरे दिल के बहुत करीब है.जब मैं सुनता हूं कि हजारों बच्चों की जान जा रही है,तो मुझे अपनी दो बेटियों का ध्यान आता है…अगर ये इनके साथ हुआ तो क्या…कोई नहीं चुनता है कि,उसका जन्म कहां हो?
read more: संसद में विजिटर गैलरी से कूदा शख्स,उठने लगा धुंआ,आखिर कैसे मिली Entry?