OpenAI ने अपने सर्च इंजन SearchGPT फीचर को पिछले ही महीने लॉन्च किया था। SearchGPT का प्रोटोटाइप जारी करने के बाद ChatGPT मॉडल को इस तरह से ट्रेंड किया गया था कि…. यह रीयल-टाइम आंसर दे सके। OpenAI के मुताबिक, यूजर्स तेज और समय पर जवाब प्राप्त कर सकते हैं। अब 1 महीने बाद ChatGPT ने iOS और iPadOS के लिए एक नया शॉर्टकट रिलीज किया है। इससे iOS एप पर ChatGPT का इस्तेमाल आसान हो जाएगा। इस फीचर को पिछले महीने ही लॉन्च किया है और अब इसका शॉर्टकट रिलीज किया गया है। फिलहाल SearchGPT को प्रीमियम यूजर्स के लिए ही रखा गया है।
Read More:Scam: नहीं होंगे ऑनलाइन स्कैम के शिकार, कितने तरीकों से करते हैं ठगी…
कैसे जोड़ सकते है SearchGPT शॉर्टकट?
iOS और iPadOS यूजर्स को इस शॉर्टकट को जोड़ने के लिए Apple Shortcuts एप ओपन करना होगा। अगर आपके पास पहले से डिवाइस में ChatGPT ऐप इंस्टॉल है, तो आपको शॉर्टकट लिस्ट में SearchGPT का एक विकल्प दिखेगा। इसे होम स्क्रीन पर जोड़ने के लिए Open SearchGPT विकल्प चुनें। यह शॉर्टकट Siri के माध्यम से भी सक्रिय किया जा सकता है, बस डिवाइस iOS 18.1 अपडेट होना चाहिए।
वेब ब्राउजिंग की मिलेगी सुविधा
बता दे, OpenAI के Navigation सर्च इंजन का इस्तेमाल करके वेब ब्राउजिंग की सुविधा देता है। यह उन सवालों का जवाब दे सकता है जो ChatGPT के ज्ञान-आधार से बाहर हैं। साथ ही ChatGPT अपने जवाब के साथ इस्तेमाल की गई Web pages के लिंक भी दिखाता है, जिसमे यूजर्स जानकारी को Verified कर सकें।
कैसे करें SearchGPT का उपयोग?
ChatGPT में टेक्स्ट फील्ड (Text Field) के नीचे मौजूद ग्लोब आइकन (globe icon) पर टैप करके इस फीचर को एक्टिव किया जा सकता है। शॉर्टकट आइकन यूजर्स के लिए इस प्रक्रिया को और भी ज्यादा आसान बना देता है। जैसे ही एप खुलता है, यह वेब सर्च ऑप्शन को ऑटोमैटिकली एक्टिव कर देता है।
Read More:कम कीमत में ज्यादा फीचर्स! Realme GT 7 Pro vs OnePlus 13, कौन सा स्मार्टफोन आपके लिए बेहतर?
SearchGPT का महत्व क्या?
बता चले……. कि, OpenAI ने इस फीचर को पिछले महीने अक्टूबर में लॉन्च किया था साथ ही इसे वेब पर बेहतर तरीके से जानकारी खोजने का टूल बताया। यह न केवल ChatGPT की सीमाओं (Limitations) को बढ़ाता है बल्कि यूजर्स को सही और प्रमाणित जानकारी देने में आपकी सहायता करता है। iOS और iPadOS उपयोगकर्ताओं के लिए यह एक बड़ा अपडेट है, जो ChatGPT को और अधिक सुविधाजनक और शक्तिशाली बनाता है।