माशूका को घुमाने के लिए चोरी करता था बाइक,अब तक चुराई 150 गाड़ियां

Aanchal Singh
By Aanchal Singh

Raisen: रायसेन जिले के बेगमगंज में एक अजीब किस्म का बाइक चोर पकड़ में आया है जो विशेष कर वैलेंटाइन डे व अन्य मौकों पर बाइक चुराकर अपनी प्रेमिका को घुमाता था. वह भी एक प्रेमिका नहीं अनेकों प्रेमिकाओं को, जिनके लिए वह नई-नई मोटरसाइकिले चुराता था.

Read More: 5वें चरण की वोटिंग से पहले बदला सीएम ममता का मूड,कहा-‘विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ का बाहर से समर्थन करेगी’

सैकड़ों वाहन चलाने के 14 मामले दर्ज

बेगमगंज राहतगढ़ क्षेत्र का शातिर वाहन चोर फिर से पुलिस के हत्थे चढ़ा. पूर्व में भी सैकड़ो वाहन चुराने के 14 मामले दर्ज है । बताया जाता है कि हर वैलेंटाइन डे पर माशूका को घुमाने के लिए बाइक चोरी करता था और बाद में बेंच देता था। वह अन्य दिनों में अपनी प्रेमिका को उपहार देने के लिए भी बाइक चुराता था।

सब इंस्पेक्टर केशव शर्मा ने दी मामले की जानकारी

सब इंस्पेक्टर केशव शर्मा ने बताया कि शातिर वाहन चोर राहतगढ़ थाना अंतर्गत ग्राम भभूका निवासी जय सिंह राजपूत पिता रणवीर सिंह राजपूत 27 वर्ष को मुखबिर की सूचना पर चोरी की बाइक चलाते हुए उसके गृह ग्राम में  रंगेहाथों पकड़ा है। पुलिस ने उसके द्वारा राहतगढ़ में आकाश ठाकुर को बेची गई चोरी की एक और बाइक बरामद की है ।

Read More: मुंबई में होर्डिंग गिरने की घटना के बाद एक्शन में BMC,रेलवे को जारी किया नोटिस

पुलिस ने चोरी की दोनों बाइक बरामद की

बताते चले कि अपने गांव में वह  खजुरिया बरामद गढ़ी निवासी प्रेम सिंह लोधी की बाइक चुराने के बाद उसी बाइक से घूम रहा था। इसके अतिरिक्त भोपाल निवासी रिंकी पुरोहित की बाइक खिरिया तिगड्डे से बाइक चोरी करके राहतगढ़ निवासी आकाश ठाकुर को बेंच दी थी। पुलिस ने चोरी की दोनों बाइक  बरामद कर मामला दर्ज किया है।

पूर्व के 14 चोरी के मामले दर्ज

उल्लेखनीय है कि शातिर  जयसिंह राजपूत पर पूर्व के 14 चोरी के मामले दर्ज है। पिछली बार पकड़े जाने पर उसके द्वारा बेगमगंज तहसील में चोरी की बेंची गई 16 बाइकें  बरामद की थी एवं राहतगढ़ तहसील से भी चोरी की  बेंची गई 32 बाइकें बरामद की गई थी। जिन्हें पुलिस ने बरामद कर लिया था ।

Read More: इंदौर-अहमदाबाद नेशनल हाईवे पर देर रात भीषण सड़क हादसा,8 लोगों की मौत

अब तक डेढ़ सौ से ऊपर बाइक चोरी कर चुका

उक्त वारदात के बाद जेल से छूटने के बाद उसने फिर से दोनों बाइकें चोरी की थीं। शातिर चोर जय सिंह राजपूत अब तक डेढ़ सौ से ऊपर बाइकें एवं चार पहिया वाहन चोरी करने की घटना को अंजाम दे चुका है. जिनके 14 मामले उसके ऊपर दर्ज हैं। एक प्रकरण ओर दर्ज होने पर अब 15 प्रकरण उस पर दर्ज हो चुके हैं।

Share This Article
Exit mobile version