Railway Station पर करें Free wifi का इस्तेमाल,बस करना होगा ये काम..

Aanchal Singh
By Aanchal Singh

Free wifi on Railway Station: इंटरनेट आजकल हर किसी की जिंदगी में काफी अहम रोल निभाता है. बिना इंटरनेट के लोगों को खाली सा लगता है. अब अगर बात करें फ्री इंटरनेट की, तो वो किसे नहीं चाहिए होता है? आपको बता दे कि भारतीय रेल भी इस बात के भली भॉती वाकिफ है, तभी तो भारतीय रेल स्टेशनों पर फ्री वाई फाई देता है. लेकिन उसका इस्तेमाल किस तरह से करते है, इस बात की जानकारी सभी को नहीं होती है.

Read More: Aligarh News: बुजुर्ग सास पर जल्लाद बहू ने ढाया जुल्म,जख्म दे रहे अत्याचार की गवाही

रेलवे स्टेशन पर हाई स्पीड इंटरनेट की सुविधा दे रहा

आपको बताते चले कि अब भारतीय रेलवे देश के सभी रेलवे स्टेशन पर हाई स्पीड इंटरनेट की सुविधा दे रहा है. तो आप भी हर रेलवे स्टेशन पर इसका लाभ उठा सकते है. लेकिन इसका लाभ आप सिर्फ रेलवे स्टेशन पर ही उठा सकते है. ट्रेन के अंदर इसका लाभ नहीं उठा सकते है.बता दे कि अब यात्री आधे-घंटे तक फ्री वाई-फाई का इस्तेमाल कर सकते हैं. यह वाई-फाई रेलटेल रेलवायर के नाम से उपलब्ध की जा रही है. आधे घंटे के बाद भी यात्री इंटरनेट का लाभ उठा सकते हैं. इसके लिए यात्री को पैसे देने होंगे. रेलवायर ने 10 रुपये से इंटरनेट पैक शुरू किया है.

फ्री वाई-फाई में 1Mbps की मिलेगी स्पीड

आप रेलवायर के इंटरनेट पैक की जानकारी उनके वेबसाइट railwire.co.in से ले सकते हैं.अगर आप रेलवायर का इंटरनेट पैक खरीदना चाहते हैं तो आप नेट बैंकिंग, वॉलेट, क्रेडिट कार्ड और यूपीआई (UPI) के जरिये पेमेंट कर सकते हैं. फ्री वाई-फाई में 1Mbps की स्पीड ऑफर की जाती है. वहीं इंटरनेट पैक में 34 Mbps की स्पीड मिलती हैं. पिछले साल अक्टूबर में हुई इंडिया मोबाइल कांग्रेस 2023 में पता चला कि रेलवे स्टेशनों पर हर महीने 46 लाख GB से ज्यादा इंटरनेट का इस्तेमाल होता है.

इस तरह इंटरनेट करें कनेक्ट

  • आपको अपने डिवाइस के सेटिंग में जाना है।
  • इसके बाद वाई-फाई नेटवर्क सर्च करें।
  • अब आप रेलवायर के नेटवर्क को सेलेक्ट करें।
  • इसके बाद रेलवायर के वेबपेज को ओपन करें।अब आप अपना मोबाइल नंबर पर दर्ज करें।
  • इसके बाद मोबाइल पर OTP आएगा।
  • अब आपको रेलवायर से कनेक्ट करने के लिए पासवर्ड के तौर पर ओटीपी को भरना है।
  • ओटीपी भरने के बाद आप इंटरनेट से कनेक्ट हो जाएंगे।

Read more: किंग Kohli के घर गूंजी किलकारी,Anushka Sharma ने बेटे को दिया जन्म

Share This Article
Exit mobile version