US: अमेरिका के लॉस एंजेलिस शहर इन दिनों भारी हिंसा में झुलस रहा है, ऐसे में प्रदर्शनकारी और सुरक्षाबल को आमने सामने नज़र आ रहे हैं, पूरे शहर में भय का माहौल बना हुआ है। बता दें कि राष्ट्रपति ट्रंप ने नेशनल गार्ड्स को भी तैनात करवाया है, लेकिन फिर भी हालात संभलने का नाम नहीं ले रहें हैं। दरअसल, इसकी शुरुआत तब हुई जब संघीय आव्रजन विभाग द्वारा छापे किए गए, औऱ अब इसकी शुरुआत ने एक हिंसक रूप ले लिया है। शहर में जगह-जगह विरोध प्रदर्शन और आगजनी की घटनाएं हो रही हैं। इसके साथ ही पुलिस ने भी इस भीड़ को काबू करने के लिए आंसू गैस के गोले और रबर की गोलियों का इस्तेमाल कर रही है।
ऐसे शुरू हुए विरोध प्रदर्शन?
राष्ट्रपति ट्रंप की नीति के अनुसार अमेरिका में अवैध रूप से रह रहें प्रवासियों को हटाया जा रहा है। इसी के चलते अप्रवासन विभाग द्वारा देशभर में छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है। इसके साथ ही अभी हाल ही में लॉस एंजेलिस में भी अवैध अप्रवासियों के खिलाफ अभियान चलाया साथ ही अप्रवासन विभाग और सीमा शुल्क विभाग ने लॉस एंजेलिस के दो होम डिपो, एक डोनट शॉप और एक कपड़ों को गोदाम से कथित तौर पर अवैध अप्रवासियों को हिरासत में लिया।
कुल इतनें अप्रवासी गिरफ्तार…
लोगो ने इस अभियान का विरोध किया साथ ही सामाजिक संगठन भी हिरासत में भी हिरासत में लिए गए लोगों के समर्थन में आ गए। यहां तक की जिन डिटेंशन सेंटर्स में कथित अवैध अप्रवासियों को रखा गया था, उसके बाहर भारी भीड़ जमा हो गई। जिन डिटेंशन सेंटर्स में कथित अवैध अप्रवासियों को रखा गया था, उनके बाहर भारी भीड़ जमा हो गई। पुलिस द्वारा निषेधाज्ञा लागू किए जाने और सार्वजनिक रूप से लोगों के इकट्ठा होने पर रोक लगाने के बावजूद भीड़ जमा हो गई। इसके बाद अप्रवासन विभाग ने शुक्रवार को 44 लोगों को हिरासत में ले लिया। पूरे सप्ताह के दौरान लॉस एंजेलिस में कुल 118 अप्रवासी गिरफ्तार किए गए। इस कार्रवाई के चलते लोगों में आक्रोश फैल गया, जो बाद में हिंसा में बदल गया।
Read more: Trump Musk Conflict: ट्रंप ने एलन मस्क को दी कड़ी चेतावनी, कह दी ये बड़ी बात…
नेशनल गार्ड्स की तैनाती से और बिगड़े हालात
स्थिति के और बिगड़ते देख राष्ट्रपति ट्रंप ने कैलिफोर्निया के गवर्नर गेविन न्यूसम से अनुमति लिए बिना ही लॉस एंजेलिस के हिंसा प्रभावित क्षेत्रों में नेशनल गार्ड्स को तैनात कर दिया। इस कदम पर गवर्नर न्यूसम ने कड़ी आपत्ति जताते हुए इसे राज्य की संप्रभुता का उल्लंघन करार दिया और नेशनल गार्ड्स को वापस बुलाने की मांग की। हालांकि, ट्रंप अपने फैसले पर अड़े हुए हैं और अब उन्होंने मरीन कमांडो भेजने का भी आदेश दे दिया है। नेशनल गार्ड्स की मौजूदगी से हालात और तनावपूर्ण हो गए, जिससे लोगों में आक्रोश और बढ़ा। प्रदर्शनकारियों ने सुरक्षाबलों पर पथराव और आगजनी शुरू कर दी। लॉस एंजेलिस में कई जगह गाड़ियां जलती नजर आईं, जबकि सुरक्षाबल प्रदर्शनकारियों को नियंत्रित करने के लिए आंसू गैस और रबर बुलेट्स का इस्तेमाल कर रहे हैं।