नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री ए0के0 शर्मा ने आगरा के सर्किट हाउस में की समीक्षा बैठक

Komal
By Komal
Highlights
  • ऊर्जा मंत्री ए0के0 शर्मा

ब्यूरो चीफ- गौरव श्रीवास्तव

प्रदेश के नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री ए0के0 शर्मा अपने एक दिवसीय दौरे पर आगरा पहुंचे। आगरा के प्रभारी मंत्री शर्मा ने शासन द्वारा आगरा में संचालित योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की। बैठक में मंत्री श्री शर्मा ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि कहीं पर भी साफ़ सफ़ाई का कार्य रह गया हों, तो युद्धस्तर पर लगकर मानव मशीन का अधिक से अधिक उपयोग कर समय से सभी नाले-नालियों की साफ-सफाई का कार्य संपन्न कर लिया जाए।

उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि जी-20 के समय जो विकास कार्य कराए गए हैं, नगर की साफ सफ़ाई, सुंदरीकरण का जो कार्य किया गया है, उसे बनाए रखें,क्षतिग्रस्त होने से बचाएं, नहीं तो कड़ी कार्यवाही की जाएगी।

Read More : ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने आगरा में दो विद्युत उपकेंद्रों का किया औचक निरीक्षण
आगरा के सर्किट हाउस में मंत्री श्री एके शर्मा जी की अध्यक्षता में हुई समीक्षा बैठक में विकास योजनाओं की समीक्षा के साथ ही शहर की साफ़-सफाई और जलभराव न होने के सम्बंध में अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए।

मंत्री श्री शर्मा ने कहा कि समय से सभी नाले-नालियों की साफ-सफाई का कार्य युद्धस्तर पर लगकर पूरा करा लिया जाए। मानव और मशीन का भरपूर उपयोग किया जाय।

विद्युत विभाग से संबंधित कार्यों की ली जानकारी
मंत्री ने जनसुनवाई में प्राप्त शिकायतों का समय से व गुणवत्तापूर्ण ढंग से निस्तारण करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने विद्युत विभाग से संबंधित कार्यों की जानकारी ली। उन्होंने लोकल फाल्ट, ट्रांसफार्मर फुंकने, जैसी समस्याओं की जानकारी प्राप्त की, जिसमें बताया गया कि प्रतिदिन 05 से 06 ट्रांसफार्मर जलते हैं, जिसमें से ग्रामीण क्षेत्रों में 48 घंटे तथा शहरी क्षेत्रों में 24 घंटे के अन्दर ट्रांसफार्मर को रिप्लेस कर दिया जाता है।

औद्योगिक क्षेत्र विकसित करने के लिए भी निर्देश दिए
मंत्री ने आगरा एक्सप्रेस-वे और इनर रिंग रोड पर औद्योगिक क्षेत्र विकसित करने के लिए भी निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि आगरा शहर प्राचीन काल से ही उद्योग प्रधान रहा है, यहां उद्योग की बहुत संभावनाएं हैं। पेयजल आपूर्ति हेतु शहर के समस्त क्षेत्रों में गंगाजल न पहुंचने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए उन्होंने समस्त क्षेत्रों में गंगाजल आपूर्ति कराने के निर्देश दिए।

प्रभारी मंत्री ने जनपद में किसानों की समस्याओं के बारे में ली जानकारी
प्रभारी मंत्री ने जनपद में किसानों की समस्याओं के बारे में जानकारी ली तथा आगामी खरीफ फसलों के लिए एमएसपी दर पर खरीद केंद्र खुलवाने तथा समय रहते खाद बीज की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने टीटी जैड् क्षेत्र में उद्योग लगाए जाने के लिए संभावनाएं तलाशने के निर्देश दिए। उन्होंने उद्योग लगाने की जानकारी संयुक्त आयुक्त उद्योग से ली, जिसमें बताया गया कि नए संशोधन में सिर्फ फाउंड्री उद्योग को छोड़कर सभी प्रकार के उद्योगों को स्थापित कराया जा सकता है।

समीक्षा किए जाने के निर्देश दिए
बैठक में मंत्री शर्मा ने आगामी दिनांक 01 से 07 जुलाई, 2023 तक पौधरोपण सप्ताह में जन भागीदारी बढ़ाने के लिए लोगों को जागरूक करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि शहर की हरियाली बढ़ाने के लिए भी पौधरोपण कराएं। मंत्री जी ने आयुष्मान भारत योजना की भी समीक्षा की तथा एमजी रोड पर बन रहे मेट्रो लाइन के प्रस्ताव की पुनः समीक्षा किए जाने के निर्देश दिए।

उन्होंने जिलाधिकारी को निर्देशित किया कि पुलिस विभाग, नगर निगम तथा अन्य संबंधित विभागों के सुझाव शामिल करते हुए एमजी रोड पर अंडर ग्राउंड मेट्रो लाइन बिछाने हेतु एक प्रस्ताव प्रेषित करना सुनिश्चित करें। मंत्री जी ने मनरेगा, उद्योग, जिला पंचायत राज, शिक्षा विभाग, मत्स्य विभाग, लोक निर्माण विभाग, स्वास्थ्य विभाग आदि विभागों की भी समीक्षा की।

मंत्री जी ने गौशलाओं के लिये डिस्पेंसरी के निर्देश
इस दौरान मंत्री जी ने गौशलाओं के लिये डिस्पेंसरी बनवाये जाने के भी निर्देश दिए तथा सरकार की विकास परक योजनाओं को माह दिसम्बर तक पूर्ण कराने के निर्देश दिए।

इस अवसर पर पुलिस आयुक्त प्रीतिन्दर सिंह, जिलाधिकारी महोदय श्री नवनीत सिंह चहल, नगर आयुक्त अंकित खण्डेलवाल, उपाध्यक्ष, आगरा विकास प्राधिकरण चर्चित गौंड़, मुख्य विकास अधिकारी ए0 मनिकन्डन, परियोजना निदेशक श्रीमती रेनू कुमारी, मुख्य चिकित्साधिकारी अरूण कुमार श्रीवास्तव सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Share This Article
Exit mobile version