UPSSSC PET 2023: उत्तर प्रदेश प्रारंभिक अर्हता (PET) परीक्षा आज, जानें निर्देश

Sharad Chaurasia
By Sharad Chaurasia
Highlights
  • UPSSSC PET 2023

UPSSSC PET EXAM 2023: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSC) द्वारा प्रारंभिक अर्हता (PET) परीक्षा का आयोजन आज 28 और 29 अक्टूबर को किया जाना है। आयोग ने यूपी पीईटी (PET) के लिए उत्तर प्रदेश के 35 जिलों में 1058 परीक्षा केंन्द्र (Exam Center) बनाएं गए हैं। पीईटी (PET)परीक्षा का आयोजन दो पालियों में सुबह 10 से 12 बजे तक और दूसरी पाली 3 से 5 बजे तक होगी।

परीक्षा केंन्द्र पर पहली बार फेस रिक्गनिशन अटेंडेंस

यूपीएसएसएससी की ओर पीईटी परीक्षा य़ूपी के सभी जिलों में आयोजित की जा रही है। आयोग के अध्यक्ष प्रवीण कुमार ने बताया कि परीक्षा की तैयारियां पूरी कर ली हैं। परीक्षा केंन्दों में अभ्यार्थियों की पहली बार बायोमैट्रिक आधारित फेस रिक्गनिशन अटेंडेंस होगी। फेस आधारित बायोमैट्रिक अटेंडेंस के जरिए किसी दूसरे उम्मीदवार के स्थान पर परीक्षा देने वाले दूसरे उम्मीदवार को पकड़ा जा सकेगा। सभी केंद्रों की 24 हजार से अधिक सीसीटीवी कैमरे से निगरानी होगी। इसके लिए आयोग के मुख्यालय में केंद्रीय मॉनीटरिंग सेल बनाया गया है, उन्होंने बताया कि अभ्यर्थियों की काफी संख्या को देखते हुए परिवहन विभाग अतिरिक्त बसों की व्यवस्था कर रहा है।

Read More: सुहास ने पैरा बैडमिंटन में जीता गोल्ड, चीन में लहराया भारत का परचम

दो पालियों मे होगी परीक्षा

उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के अनुसार 35 जिलों में 1058 परीक्षा केंद्र बनाए। पीईटी (PET) परीक्षा दो पालियों में सुबह 10 से 12 बजे और दूसरी पाली तीन से पांच बजे तक होगी। परीक्षा को नकलविहीन और सकुशल आयोजन कराने के लिए 35 अपर जिलाधिकारी, 364 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 1249 स्टैटिक मजिस्ट्रेट, 1058 सहायक केंद्र अधीक्षक, 2116 परीक्षा सहायक, 41,284 कक्ष निरीक्षक, 5483 अतिरिक्त कक्ष निरीक्षक समेत कुल 80,274 कर्मियों की तैनाती की गई है। इसके साथ ही जिला व पुलिस प्रशासन भी सक्रिय रहेगा और परीक्षा की निगरानी करेगा।

Read More: मतदाता सूची के पुनरीक्षण कार्य का जिलाधिकारी ने किया शुभारम्भ

बनारस जिलें में सर्वाधिक उम्मीदवार

यूपीएसएसएससी पीईटी (PET) में बनारस में एक पाली में सर्वाधिक 34248 अभ्यर्थी 68 केंद्र पर परीक्षा देंगे। वहीं कानपुर नगर में 68 केंद्र पर 33720 अभ्यर्थी, आगरा में 61 केंद्र पर 28776, मेरठ में 56 केंद्र पर 27864, गोरखपुर में 57 केंद्र पर 27672, प्रयागराज में 54 केंद्र पर 25296, लखनऊ में 49 केंद्र पर 24744, मुरादाबार में 47 केंद्र पर 22224 अभ्यर्थी एक पाली में परीक्षा में शामिल होंगे।

Share This Article
Exit mobile version