UPSC Results 2024: संघ लोक सेवा आयोग ने जारी किया परिणाम,उम्मीदवारों की नियुक्ति की हुई सिफारिश

Shilpi Jaiswal
By Shilpi Jaiswal

2024 Result: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग, राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली सरकार के तहत आयोजित चिकित्सा अधिकारी भर्ती (जीडीएमओ उप-संवर्ग) और सहायक प्रोफेसर भर्ती का परिणाम जारी कर दिया है। योग्य उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in. पर जाकर नियुक्ति परिणाम देख सकते हैं। चिकित्सा अधिकारी के लिए 232 और सहायक प्रोफेसर के लिए नौ उम्मीदवारों की नियुक्ति की सिफारिश की गई है।

Read More:West Bengal में BJP नेता अर्जुन सिंह के घर पर देसी बम से हमला, राउंड फायरिंग में पैर में लगा छर्रा

विज्ञापन के तहत भर्ती का आयोजन

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग ने राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली सरकार में चिकित्सा अधिकारी (जीडीएमओ उप-संवर्ग) के 234 पदों को भरने के लिए विज्ञापन संख्या 09/2023 के तहत भर्ती का आयोजन किया था। जिसमे भर्ती परीक्षा का आयोजन 13 मई से 20 अगस्त के बीच करा गया था। वहीं, 27.08.2024 से 06.09.2024 तक आयोजित साक्षात्कार के आधार पर कुल 232 उम्मीदवारों की सिफारिश की है। Read More:‘Thalapathy 69’ का चेन्नई में भव्य पूजन समारोह हुआ आयोजित, बॉबी देओल और पूजा हेगड़े भी आएंगे नज़र…

पीएच-ओएच उम्मीदवार नहीं है उपलब्ध

मेरिट सूची में कोई पीएच-ओएच उम्मीदवार उपलब्ध नहीं हैं। संघ लोक सेवा आयोग ने आयुष निदेशालय, स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग, राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली सरकार में सहायक प्रोफेसर/व्याख्याता (चिकित्सा विभाग) के पद के लिए विज्ञापन संख्या 11/2023 के तहत भर्ती परीक्षा का आयोजन 5 नवंबर, 2023 को किया था। इस भर्ती के लिए आयोग ने 9 उम्मीदवारों की नियुक्ति के लिए सिफारिश की है। साक्षात्कार का आयोजन 9 सितंबर से 13 सितंबर, 2024 के बीच किया गया था।

संघ लोक सेवा आयोग ने जारी किया नोटिफिकेशन

संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने भारतीय वन सेवा (IFS) मुख्य परीक्षा के लिए परीक्षा शिड्यूल जारी कर दिया है। जो छात्र प्रारंभिक परीक्षा में भाग लिए थे, अब मुख्य परीक्षा में शामिल हो सकते हैं। योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in. के माध्यम से परीक्षा समय सारणी देख सकते हैं। UPSC ने IFS प्रारंभिक परीक्षा 16 जून, 2024 को आयोजित की थी और रिजल्ट 1 जुलाई, 2024 को जारी हुआ था। 

Read More: MEA: मालदीव के राष्ट्रपति मुइज्जू करेंगे भारत का दौरा तो पाकिस्तान जाएंगे विदेश मंत्री एस जयशंकर

दो पालियों में होगा एग्जाम

संघ लोक सेवा आयोग की ओर से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, भारतीय वन सेवा मुख्य परीक्षा 24 नवंबर को आयोजित होगी। एग्जाम दो पालियों में आयोजित किया जाएगा। पहली पाली सुबह 09 बजे से दोपहर 12 बजे तक होगी। वहीं, दूसरी पाली दोपहर 2.30 बजे से 5.30 बजे तक रहेगी।

परीक्षा की समय सारणी

आपको बता दें, 24 नवंबर को पहली पाली में General English की एग्जाम होगी। दूसरी पाली में General knowledge की परीक्षा होगी। इसके बाद, अगली परीक्षा 26 नवंबर को होगी। इस दिन पहली पाली में गणित, सांख्यिकी और प्राणि विज्ञान के पेपर-1 की परीक्षा होगी। वहीं, दूसरी पाली में इन्हीं विषयों के पेपर-2 की परीक्षा होगी।

Share This Article
Exit mobile version