UPSC ESE Prelims Result 2025: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने इंजीनियरिंग सेवा परीक्षा (ESE) 2025 की प्रारंभिक परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है। जो अभ्यर्थी 8 जून 2025 को आयोजित इस परीक्षा में शामिल हुए थे, वे अब यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं। परिणाम पीडीएफ फॉर्मेट में जारी किया गया है, जिसमें अभ्यर्थी अपने रोल नंबर और नाम के जरिए रिजल्ट चेक कर सकते हैं। यह परीक्षा देशभर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर पेन-पेपर मोड में आयोजित की गई थी।
मुख्य परीक्षा का कब होगा आयोजन ?
प्रारंभिक परीक्षा में सफल घोषित हुए अभ्यर्थी अब 10 अगस्त 2025 को आयोजित होने वाली मुख्य परीक्षा (Mains) में शामिल होंगे। यह परीक्षा भी देश के विभिन्न केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। मुख्य परीक्षा में केवल वही कैंडिडेट भाग ले सकेंगे जिन्होंने प्रीलिम्स में सफलता प्राप्त की है। मुख्य परीक्षा के बाद चयनित अभ्यर्थियों को इंटरव्यू (व्यक्तित्व परीक्षण) में भाग लेना होगा।
फाइनल चयन किस आधार पर होगा ?
आपकी जानकारी के लिए बता दे कि, यूपीएससी द्वारा इंजीनियरिंग सेवा परीक्षा के तहत अंतिम चयन प्रक्रिया में मुख्य परीक्षा और इंटरव्यू दोनों के प्राप्त अंकों को जोड़ा जाएगा। फाइनल मेरिट इन्हीं अंकों के आधार पर तैयार की जाएगी। आयोग द्वारा यह परीक्षा चार प्रमुख इंजीनियरिंग शाखाओं — सिविल, मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल, और इलेक्ट्रॉनिक्स एंड टेलीकम्युनिकेशन — के लिए आयोजित की जाती है।
कैसे चेक करें UPSC ESE Prelims Result 2025?
- सबसे पहले यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं।
- होम पेज पर ‘UPSC ESE 2025 Prelims Result’ लिंक पर क्लिक करें।
- रिजल्ट की पीडीएफ फाइल खुलेगी।
- अपने नाम या रोल नंबर की मदद से अपना परिणाम चेक करें और भविष्य के लिए इसका प्रिंटआउट निकाल लें।
मुख्य परीक्षा में दो पेपर, प्रत्येक 300 अंकों का होगा
UPSC ESE Mains 2025 परीक्षा में दो प्रश्नपत्र होंगे। दोनों प्रश्नपत्र उम्मीदवार द्वारा चुने गए इंजीनियरिंग विषय से संबंधित होंगे। प्रत्येक पेपर 300 अंकों का होगा और तीन-तीन घंटे की अवधि के होंगे। कुल 600 अंकों की इस परीक्षा के लिए कैंडिडेट्स को अच्छी तैयारी करनी होगी क्योंकि यह अंतिम चयन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।
एडमिट कार्ड अगस्त के पहले सप्ताह में होगा जारी
यूपीएससी मुख्य परीक्षा के एडमिट कार्ड 3 या 4 अगस्त 2025 तक जारी कर सकता है। उम्मीदवार आयोग की वेबसाइट से अपना हॉल टिकट रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्म तिथि की मदद से डाउनलोड कर सकेंगे। हॉल टिकट में परीक्षा केंद्र, समय, और अन्य जरूरी निर्देश दिए जाएंगे।
Read More: Kerala Education Policy 2025: केरल की शिक्षा नियम में बदलाव! अब इस विषय को भी किया जाएगा शामिल…