UPSC Civil Services  2023 का रिजल्ट घोषित,आदित्य श्रीवास्तव ने किया टॉप

Aanchal Singh
By Aanchal Singh
upsc

UPSC 2024 final result list: यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा के रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहे अभ्यर्थ‍ियों का इंतजार आज खत्म हो गया है. संघ लोक सेवा आयोग ने यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा (यूपीएससी सीएसई) 2023 का परिणाम जारी कर दिया है. इस लिस्ट में कुल 1016 उम्मीदवारों ने जगह बनाई है. साल 2023 के घोषित किए परिणाम में आदित्य श्रीवास्तव ने टॉप किया है. आदित्य के परिजनों में इस समय खुशी का माहौल है.

Read More: रामलला के गर्भ गृह में स्थापित हुई 1.5 क्विंटल की स्वर्ण रचित रामचरितमानस

UPSC ने आधिकारिक वेबसाइट पर किया ऐलान

upsc result out

बता दे कि यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2023 में शामिल हुए उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर रिजल्ट पीडीएफ डाउनलोड कर सकते हैं. यूपीएससी ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर एक सार्वजनिक सूचना के माध्यम से साल 2023 के परिणामों की घोषणा की है. नोटिस में लिखा है, “संघ लोक सेवा आयोग द्वारा सितंबर, 2023 में आयोजित सिविल सेवा परीक्षा, 2023 के लिखित भाग और जनवरी-अप्रैल 2024 में आयोजित व्यक्तित्व परीक्षण के लिए साक्षात्कार के परिणाम के आधार पर, नियुक्ति के लिए अनुशंसित अभ्यर्थियों की योग्यता सूची जारी की गई है.”

देखें टॉप 5 टॉपरो में किसका नाम शामिल ?

साल 2023 की इस परीक्षा में आदित्य श्रीवास्तव ने ऑल इंड‍िया रैंक वन हासिल की है. वहीं दूसरे नंबर अनिमेष प्रधान और तीसरे पर डोनुरु अनन्या रेड्डी रहीं. यहां आप पूरी टॉपर लिस्ट चेक कर सकते हैं. तीसरे नंबर पर अनन्या रेड्डी हैं, चौथे स्थान पर पीके सिद्धार्थ रामकुमार हैं जबकि पांचवें स्थान पर रुहानी हैं.

किस तरह चेक करें परिणाम ?

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट – upsc.gov.in पर जाएं.
  • वेबसाइट के होमपेज पर आपको रिजल्ट का लिंक दिखाई देगा.
  • परिणाम लिंक पर क्लिक करें.
  • आपके सामने एक पीडीएफ खुलकर आएगी.
  • पीडीएफ में अपना रोल नंबर खोजें.
  • पीडीएफ डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए प्रिंट आउट लें.

Read More: ‘NDA सरकार के लिए वंचित शोषित वर्ग हमारी पहली प्राथमिकता’PM Modi पूर्णिया से भरी हुंकार

Share This Article
Exit mobile version