Bigg Boss OTT 3 : बिग बॉस ओटीटी 3 (bigg boss ott 3) के धमाकेदार प्रीमियर के बाद आज पहला दिन है। वहीं बिग बॉस ओटीटी 3 के इस सीजन में यूपी की यूट्यूबर शिवानी कुमारी (shivani kumari)हिस्सा लिया है। सोशल मीडिया की दुनिया में शिवानी कुमारी(shivani kumari) जाना-माना नाम बन चुकी हैं।
शिवानी कुमारी के इंस्टाग्राम फॉलोअर की बात करें तो 4 मिलियन से भी ज्यादा है। इसके अलावा यूट्यूब पर उनके दो मिलियन से ज्यादा सब्सक्राइबर हैं। आपको बता दें कि शिवानी ने जीवन में कड़े संघर्ष के बाद सफलता पाई है।
Read more :इन राज्यों मौसम का यू-टर्न,जानिए कहां कब पहुंच रहा मॉनसून..
Bigg Boss में औरैया की बेटी
सोशल मीडिया सनसनी शिवानी कुमारी भी बिग बॉस ओटीटी 3(bigg boss ott 3) की प्रतियोगियों में से एक हैं। जैसे ही वह मंच पर आईं, उन्होंने अपने संघर्ष के बारे में बताते हुए रो पड़ीं। दरअसल, औरेया के अरयारी गांव की रहने वाली यूट्यूबर शिवानी कुमारी ने अपने कई इंटरव्यू में बताया है कि जब वह पैदा हुई थीं तो घर और गांव में मातम छा गया था। उनके पैदा होने के एक साल बाद ही पिता की मृत्यु भी हो गई। मां पर घर की सारी जिम्मेदारी आ गई। उनसे पहले तीन बेटियों को मां जन्म दे चुकी थीं। मां ने लोगों के घरों में काम करना शुरू कर दिया ।
Read more :Akbarnagar के बाद अब प्रदेश के इन जिलों की बारी, जल्द ही सर्वे के बाद लिया जाएगा एक्शन..
शिवानी ने बताई अपने कड़े संघर्ष के बारे में..
शिवानी कुमारी (shivani kumari) ने आगे बताया कि उन्होंने भी लोगों के घरों में काम किया। इसके बाद उन्होंने टिक टॉक वीडियो से अपने करियर की शुरुआत की। जब उन्होंने वीडियो बनाने शुरू किए थे तो गांव वाले मजाक उड़ाते थे। कहते थे देखो नचनिया बनेगी। इसेक साथ ही गांव वाले उन्हें अपशब्द भी कहते थे। इसके बाद उन्होंने यूट्यूब के लिए वीडियो बनाना शुरू कर दिया। इन वीडियो में वह अपने ठेठ गांव के अंदाज में चुटीले वीडियो बनाती थी। यह लोगों को काफी पसंद आने लगे।
शिवानी ने एक इंटरव्यू में बताया था कि गांव वालों के तानों से आजिज आकर उनकी मां ने एक बार उन्हें चाकू भी घोंप दिया था। इसके बावजूद उन्होंने हार नहीं मानी। वह घबराई नहीं और उन्होंने यूट्यूब पर अपने वीडियो अपलोड करना जारी रखा। यूट्यूब के साथ ही इंस्टाग्राम पर उनके फॉलोअर और सबस्क्राइबर की संख्या कई मिलियन पार कर गई। मौजूदा समय में इंस्टाग्राम में उनके चार मिलियन और यूट्यूब पर उनके 2.24 मिलियन सब्सक्राइबर हैं।
Read more :Uri में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़,जवानों को मिली बड़ी कामयाबी 2 आतंकी हुए ढेर
ठेठ देहात अंदाज में बनाती है वीडियो
आपको बता दें कि शिवानी कुमारी (shivani kumari)के वीडियो ठेठ देहात अंदाज के लिए जाने जाते हैं। उनका मुस्कुराकर में ‘हैलो गाइज, हाऊ आर यू’ कहना लोगों को काफी पसंद आता है। इसके अलावा गांव की झलक, खान-पान, ग्रामीणों के जीवन को चुटीले अंदाज के साथ दिखाने के कारण शिवानी को यूट्यूब पर काफी पसंद किया जाता है। मौजूदा समय में वह यूट्यूब की बड़ी सनसनी बन चुकी हैं।