UP Assembly Winter Session: यूपी में आज से विधानसभा का शीतकालीन सत्र शुरु हो रहा हैं। यह सत्र चार दिनों तक चलेगा। ऐसे में कई मुद्दों पर हंगामा होने के आसार हैं। आज से शुरु हो रहे इस सत्र में कई अहम मुद्दों पर चर्चा होगी। आज सदन में सत्र के शुरु होने से पहले दिवगंत सदस्य आशुतोष टंडन उर्फ गोपाल जी को श्रद्धांजलि दी जाएगी।
Read more: विधानसभा चुनाव: चुनावी नतीजे आने से पहले Congress शिकायत लेकर पहुंची चुनाव आयोग
मोबाइल अंदर ले जाने पर प्रतिबंध
आपको बता दे कि 65 साल बाद योगी सरकार में विधानसभा सत्र नए नियमों के साथ ऑपरेट किया जाएगा। विधानसभा शीतकालीन सत्र के दौरान सदन में मौजूद रहने वाले सभी नेताओं के मोबाइल अंदर ले जाने पर प्रतिबंध रहेगा। इसलिए सदन में जाने से पहले सभी लोगों के मोबाइल जमा कर लिए जाएंगे। इसे अलावा सदन के अंदर झंडा और बैनर ले जाने की भी अनुमति नहीं होगी।
महिला सदस्यों को बोलने के लिए खास वरीयता
आज के इस सत्र के दौरान महिलाओं को खास वरीयता दी जाएगी क्योंकि यूपी की योगी आदित्यनाथ सरकार का नारी सशक्तिकरण के लिए संकल्प भी है। ऐसा बताया जा रहा है कि सत्र के दौरान महिला सदस्यों को बोलने के लिए खास वरीयता मिलेगी।
read more: WhatsApp चैनल पर अब मिलेगा ये नया ऑप्शन
कल से कार्यवाही सुचारू रूप से शुरू होगी
चार दिन के विधानसभा शीतकालीन का सत्र 29 नवंबर यानी कल से कार्यवाही सुचारू रूप से शुरू होगी। इस दिन प्रथम पहर के दौरान अध्यादेशों, अधिसूचनाओं, नियमों आदि को सदन के पटल पर रखा जाएगा। इसके अलावा विधेयकों का दोबारा स्थापन कार्य किया जाएगा।
विधायी कार्य निपटाया जाएगा
मिली जानकारी के मुताबिक आज दोपहर साढ़े 12 बजे के बाद वित्तीय वर्ष 2023-24 के अनुपूरक अनुदानों की मांगों का प्रस्तुत किया जाएगा। साथ ही साथ अन्य विधायी कार्य निपटाया जाएगा। ऐसी उम्मीद हैं कि विपक्ष जातीय जनगणना जैसे मुद्दों पर सरकार को घेर सकता है। समाजवादी पार्टी के नेता लगातार जातिगत जनगणना के मुद्दे पर सरकार पर आक्रामक रवैया अपनाए हुए है।