UP Weather Update: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में एक हफ्ते तक कड़ाके की ठंड से राहत मिलेगी। 25 दिसंबर तक यूपी के पूर्वी और पश्चिमी इलाकों में हल्के से मध्यम कोहरा छाए रहेंगे। अगले दो से तीन दिनों में अधिकतम और न्यूनतम तापमान में कोई खास बदलाव नहीं होगा। इसके बाद तापमान में गिरावट के आसार हैं।
मौसम विभाग (Meteorological Department) के अनुसार 22 दिसंबर के बाद अधिकतम और न्यूनतम तापमान में तीन से चार डिग्री की गिरावट हो सकती है। पश्चिमी विक्षोभ के गुजर जाने के बाद पूरवा हवाओं की रफ्तार कम होगी और पश्चिमी हवाएं चलेंगी। जिसकी वजह से तापमान में गिरावट होगी और ठिठुरन बढ़ेगी। 21 जनवरी को अधिकतम तापमान 27 डिग्री और न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है।
Read More: Weather: दिल्ली-UP समेत इन राज्यों में कड़ाके की ठंड..जानिए मौसम का हाल
कैसा रहेगा 21 दिसंबर का मौसम

आज यानी 21 दिसंबर को पूरे प्रदेश में मौसम शुष्क रहने के आसार हैं। देर रात और सुबह के समय प्रदेश के कई इलाकों में हल्के से मध्यम कोहरा छाने की संभावना है। मौसम विभाग की माने तो 25 दिसंबर तक ऐसा ही मौसम रहेगा।
इन जिलों में कोहरे का अलर्ट

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, रामपुर, फर्रुखाबाद, मुरादाबाद, बागपत, मेरठ,संभल,बिजनौर, लखीमपुर खीरी, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, कन्नौज, हरदोई, सीतापुर, बहराइच, श्रावस्ती, गोंडा, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, बस्ती, संत कबीर नगर, महाराजगंज, गोरखपुर, कुशीनगर, बलिया,देवरिया, मऊ में सुबह और शाम को घना कोहरा छाने के आसार हैं। ऐसे में सुबह शाम गाड़ी चलाते समय विशेष सावधानी बरतें।
Read More: Weather Today:UP में शीतलहर का प्रकोप, तापमान में भारी गिरावट: IMD का ताजा अपडेट
26 और 27 दिसंबर को हो सकती है बारिश

पश्चिमी यूपी और पूर्वी यूपी में 20 से 22 दिसंबर तक मौसम साफ रहने के साथ सुबह और रात को हल्का कोहरा छाने के आसार है। 23 से 25 दिसंबर के बीच प्रदेश में मौसम साफ रहने के साथ कहीं-कहीं हल्का कोहरा छाने की संभावना है। इस दौरान किसी भी जिले में शीतलहर की चेतावनी नहीं जारी की गई है। वहीं, 26 और 27 दिसंबर को यूपी के कुछ इलाकों में बादल छाने के साथ बारिश की संभावना है।
Read More: Weather: दिल्ली-यूपी समेत इन राज्यों में शीतलहर का प्रकोप,यहां होगी बारिश..