UP Weather: उत्तर प्रदेश में बीते 3-4 दिनों से गर्मी अपने प्रचंड रुप में है पिछले कुछ दिनों में तापमान में अधिक बढ़ोत्तरी देखी गई है जिससे लोगों का घरों से बाहर निकलना दूभर हो गया है।हालत ये है कि,आसमान से सूरज आग उगल रहा है तेज धूप के साथ लू ने लोगों को परेशान कर दिया है तपती दोपहरी में लोगों का घरों से निकलना मुश्किल हो गया है।
Read More: Hardoi Fire News:हरदोई में साड़ी की दुकान में लगी भीषण आग,50 लाख की कीमत का माल जलकल हुआ खाक
भीषण गर्मी के प्रकोप से लोग बेहाल
प्रदेश भर में इस समय भीषण गर्मी पड़ रही है जिससे इंसान तो इंसान जानवर भी काफी परेशान हैं।जानवरों को भीषण गर्मी से राहत देने के लिये लखनऊ चिड़ियाघर में विशेष इंतजाम किए गए हैं। लखनऊ चिड़ियाघर की निदेशक अदिति शर्मा ने बताया कि,पिछले 10 दिनों से गर्मी बढ़ती दिख रही है।जानवरों के लिए यहां स्प्रिंकलर लगाए गए हैं,पानी की व्यवस्था की गई है, तालाबों में पानी भरा गया है, बढ़ती गर्मी को देखते हुए ऐसे सभी प्रयास किए जा रहे हैं।
अस्पतालों में किए गए व्यापक इंतजाम

वहीं भीषण गर्मी के प्रकोप से लोगों के बीमार होने की संभावना बढ़ गई है इससे निपटने के लिए अस्पतालों में व्यापक इंतजाम किए गए हैं।राजधानी लखनऊ के बलरामपुर अस्पताल में मरीजों के लिए उचित व्यवस्था की गई है जिससे किसी भी स्थिति में बीमार लोगों को इलाज के लिए कोई परेशानी ना उठानी पड़े।मौसम विभाग ने प्रदेश के 35 जिलों में लू चलने का अलर्ट जारी किया है राजधानी लखनऊ में भी लोगों का बुरा हाल है दिन के साथ ही रात के तापमान में भी इन दिनों बढ़ोत्तरी देखी गई है।
गर्मी के चलते सड़कों पर पसरा सन्नाटा
चंबल के इलाके इटावा में भी भीषण गर्मी का प्रकोप बना हुआ है गर्मी के चलते सड़कों पर सन्नाटा पसरा दिखाई दिया।इटावा मुख्यालय के डॉ भीमराव अंबेडकर राजकीय संयुक्त चिकित्सालय के अलावा अन्य सभी अस्पतालों में हीट वेव से निपटने के लिए व्यापक इंतजाम किए गए हैं।मुख्यालय के डॉक्टर ने भीमराव अंबेडकर राजकीय संयुक्त चिकित्सालय के एक वार्ड को हीट वेव वार्ड बना दिया गया है।जहां स्वास्थ्य कर्मियों की बाकायदा ड्यूटी 24 घंटे के लिए लगा करके रखी गई है।जिलाधिकारी शुभ्रांत कुमार शुक्ला ने बताया कि,राहत आयुक्त की ओर से दिए गए निर्देश क्रम में हीट वेव से निपटने के लिए इटावा में माकूल इंतजाम किए गए हैं।
Read More: Kanpur Crime: यूपी में 4 साल की बच्ची से दुष्कर्म, चिल्लाने पर पत्थर से सिर कुचलने की कोशिश..