UP Weather: कुशीनगर में गिरी आकाशीय बिजली, मौके पर 5 की मौत

Sharad Chaurasia
By Sharad Chaurasia
Highlights
  • आकाशीय बिजली

Kushinagar: उत्तर प्रदेश में इन दिनों भारी बारिश का कहर बरसते नजर आ रहा है। यूपी मौसम विभाग जहां एक ओर बारिश के दौरान गरज के साथ आकाशीय बिजली गिरने की संभावना जता रहा है। उत्तर प्रदेश में रविवार को एक दैविक आपदा कुशीनगर जिले में देखने को मिली। रविवार को कुशीनगर में एक बड़ा हादसा हो गया।

जिलें में अचानक तेज बारिश और आकाशीय बिजली गिरने से अलग- अलग थाना क्षेत्रों में 5 लोगों की भयावह दर्दनाक मौत हो गई। इसके साथ ही एक गंभीर रुप से घायल हो गया। सूचना के बाद घटना स्थल के बाद पहुंची पुलिस ने शव को कब्जें में लेकर पोस्ट मार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया। इसके साथ ही गंभीर रुप से घायस युवक को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया। घटना के बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने गहरा दुख जाताया है। इसके साथ ही उन्होंने मरने वालों के परिजनों को मुवाअजा देने का ऐलान किया।

read more: राष्ट्रीय सवर्ण दल ने सवर्ण आयोग की उठाई मांग..

घटना-1

कुशीनगर जिलें में पहला मामला नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के पचफेडा गांव का है। यहां खेत गई सुभावती देवी (50) ,हसिबुन निशा (48), मंजू देवी (50) की आकाशीय बिजली की चपेट में आने से मौत हो गई।

दूसरी घटना- 2

जिलें में दूसरा हादसा कप्तानगंज के विशुनपुरा गांव में हुआ। यहां छत पर बारिश में खेल रहे 5 वर्षीय एक बच्चे के ऊपर आकाशीय बिजली गिर गई। बिजली गिरने से बच्चे मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।

read more: मुजफ्फरपुर नाव हादसे में शवों की खोजबीन जारी

तीसरी घटना -3

इसके साथ ही तीसरी घटना तरयासुजान थाना क्षेत्र के बांक खास की जब घर वापस आ रहे 2 व्यक्तियों पर आकाशी बिजली गिर गई जिसमें एक व्यक्ति की मौके पर मौत हो गई और एक व्यक्ति जख्मी हो गया। सीएम ने तीनों ही हादसों में जान गंवाने वालों के प्रति शोक जताया है, उन्होंने सभी मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपये राहत राशि देने का निर्देश दिया है।

सीएम योगी ने मुआवजे का किया ऐलान

उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में अलग- अलग थाना क्षेत्रों में बारी बारिश के बाद आकाशीय बिजली गिरने से 5 लोगों की मौत हो गई। जिसके बाद सीएम योगी आदित्यनाथ इस घटना के बाद गहरा शोक व्यक्त किया है। इसके साथ ही सीएम योगी ने दिवंगतो के परिजनों को 4-4 लाख रुपये की राहत राशि देने की घोषणा की है।

Share This Article
Exit mobile version