सरयू एक्सप्रेस में महिला के साथ हुई दरिंदगी पर यूपी STF ने जारी किया CCTV फुटेज

Aanchal Singh
By Aanchal Singh

Saryu Express: सरयू एक्सप्रेस ट्रेन में हुई दरिंदगी की वारदात सुनकर सभी की रुह कांप जाता हैं। आपको बता दे कि 30 अगस्त को सरयू एक्सप्रेस ट्रेन में एक महिला कॉस्टेबल के साथ दरिंदगी हुई थी। ट्रेन में सीट के नीचे महिला खून से लतपथ मिली थी। महिला कॉस्टेबल के कपड़े अस्त-व्यस्त मिले थे। चेहरे पर चाकू के गहरे निशान भी थे। ट्रेन में महिला सिपाही पर दो लोगों ने जानलेवा हमला किया था। 15 दिन बाद महिला सिपाही ने ये जानकारी अपने अधिकारियों को दी हैं। बताया कि ट्रेन चलने के 10 मिनट बाद दो लोगों ने उस पर हमला किया था। वह उन दोनों को नहीं जानती हैं।

Read more: एलडीए में ‘सिंगल टेबल क्लीयरेंस डे’ का आयोजन, 189 फाइलों का हुआ निस्तारण

केजीएमयू के ट्रामा सेंटर में चल रहा था इलाज

चलती ट्रेन में दरिंदगी का शिकार हुई महिला सिपाही को गंभीर अवस्था में लखनऊ के केजीएमयू के ट्रामा सेंटर में उपचार के लिए भर्ती कराया गया था। जहां पर उसका इलाज चल रहा है। बता दें कि तीन दिन पहले सरयू एक्प्रेस ट्रेन में महिला सिपाही का अर्धनन्न और बेहोशी अवस्था में खून से लथपथ पडी मिली थी। हालत गंभीर होने की वजह से महिला सिपाही को इलाज के लिए लखनऊ के केजीएमयू में रेफर किया गया था। मामले में पीड़ित महिला सिपाही के साथ रेप की भी आशंका जताई जा रही थी, लेकिन रेप जैसी कोई घटना सामने नहीं आई हैं।

यूपी STF ने दो संदिग्धों के फुटेज किए जारी

बता दे कि यूपी STF काफी समय से छानबीन में लगी हुई थी। अब हाल ही में यूपी STF ने दो संदिग्धों के फुटेज जारी किए हैं। फुटेज मनकापुर रेलवे स्टेशन पर लगे CCTV का हैं। संदिग्धों में से एक दिव्यांग हैं। हमलावरों को पकड़ने के लिए STF ने अब लोगों से भी मदद मांगी हैं। आरोपियों की सूचना देने वाले को 1 लाख रुपए का इनाम देने का ऐलान किया गया हैं। सूचना देने वालों की पहचान भी गुप्त रखी जाएगी।

1 लाख रुपए का इनाम

यहीं नहीं यूपी STF ने 1 लाख रुपए का इनाम देने के साथ सूचना देने के लिए तीन मोबाइल नंबर भी जारी किए हैं। इनमें STF एडिशनल एसपी 9454401210, डिप्टी एसपी 9454401828, जांच अधिकारी 9454402257 के मोबाइल नंबर पर सूचना दी जा सकती है। बता दें कि 30 अगस्त को सरयू एक्सप्रेस में खून से लथपथ महिला सिपाही सीट के नीचे मिली थी। हाईकोर्ट के आदेश के बाद यूपी सरकार ने मामले की जांच STF को सौंपी थी।

Share This Article
Exit mobile version