एक्शन में UP STF,Paper Leak मामले में 6 आरोपियों को किया गिरफ्तार

Aanchal Singh
By Aanchal Singh

Paper Leak: यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा पेपर लीक मामले में यूपी एसटीएफ को बड़ा सफलता हाथ लगी है. सिपाही भर्ती मामले में स्पेशल टास्क फोर्स ने बड़ा एक्शन लिया है. यूपी के मेरठ से एसटीएफ ने 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इन सभी आरोपियों पर पेपर लीक में शामिल होने का आरोप है.ऐसा दावा है कि इन गिरफ्तारियों के बाद बड़े नेटवर्क का खुलासा हो सकता है.

Read More: 7 भारतीय युवकों का Video वायरल,जो गए थे मौज-मस्ती करने Russia Army ने बना लिया बंदी

आरोपियों के पास से क्वेश्चन पेपर और आंसर शीट बरामद

आपको बता दे कि इन आरोपियों के पास से क्वेश्चन पेपर और आंसर शीट भी बरामद हुई है. इन आरोपियों ने बताया कि दूसरी पाली की परीक्षा का पेपर इन्हें वाट्सएप पर 17 फरवरी को ही मिल गया था.मिली जानकारी के मुताबिक ये सभी आरोपी पश्चिमी यूपी के मेरठ जिले के रहने वाले हैं. जिनकी पहचान साहिल, दीपक, बिट्टू, रोहित, प्रवीण और नवीन के रूप में हुई है. वहीं इससे पहले एसटीएफ की टीम ने पुलिस भर्ती परीक्षा लीक करने वाले गिरोह के दो आरोपियों को धर दबोचा था. जिनकी पहचान प्रयागराज के रहने वाले अजय सिंह चौहान और सोनू सिंह यादव के रूप में की गई थी.

यूपी सरकार ने प्रोन्नति बोर्ड की अध्यक्ष को हटाया

बताते चले कि योगी सरकार ने पेपर लीक मामले में किसी भी तरह की कोई लापरवाही बर्दाश्त नहीं करने की बात बोली है, साथ ही उन्होंने कहा कि किसी भी आरोपी को बक्शा नहीं जाएगा. उत्तर प्रदेश पुलिस आरक्षी भर्ती परीक्षा के प्रश्नपत्र लीक होने और परीक्षा रद्द करने के बाद उत्तर प्रदेश सरकार ने मंगलवार को उप्र पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड की अध्यक्ष रेणुका मिश्रा को हटा दिया था. सरकार ने 1990 बैच की भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) की अधिकारी रेणुका मिश्रा को 14 जून 2023 को महानिदेशक व अध्यक्ष उप्र पुलिस भर्ती व प्रोन्नति बोर्ड की जिम्मेदारी सौंपी थी.

Read More: हिंदी सिनेमा में गर्दा उड़ाने के बाद साउथ की तरफ रुख करेंगी Janhvi Kapoor

Share This Article
Exit mobile version