UP Politics: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के खिलाफ विवाद खड़ा हो गया है. शहर में ऐसे कई पोस्टर लगाए गए, जिनमें अखिलेश की चुप्पी पर सवाल उठाए गए हैं. पोस्टरों में लिखा गया है, “पत्नी के अपमान पर चुप रहने वाला प्रदेश की बहन-बेटियों की सुरक्षा कैसे करेगा?”
Read More: UP News: क्लास रूम खोलते ही बेहोश होने लगे छात्र, 60 से अधिक विद्यार्थियों अस्पताल में भर्ती
पोस्टर लगाने वाले बीजेपी नेता, निशाने पर अखिलेश यादव
बताते चले कि, इन पोस्टरों को लगाने की जिम्मेदारी भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री और विधान परिषद सदस्य सुभाष यदुवंश ने ली है. उन्होंने साफ कहा कि यह विरोध अखिलेश यादव की चुप्पी के खिलाफ है. पोस्टर में सीधे-सीधे लिखा गया है, “अखिलेश यादव पर धिक्कार है।”
मौलाना का बयान बना विवाद की जड़
दरअसल, यह सारा विवाद तब शुरू हुआ जब मौलाना साजिद रशीदी ने अखिलेश यादव की पत्नी और मैनपुरी सांसद डिंपल यादव के खिलाफ आपत्तिजनक और अशोभनीय टिप्पणी की. डिंपल यादव ने हाल ही में एक मस्जिद का दौरा किया था, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी.
पहनावे को लेकर मौलाना की आपत्तिजनक टिप्पणी
इन तस्वीरों को लेकर मौलाना साजिद रशीदी ने एक सार्वजनिक कार्यक्रम में बयान देते हुए कहा, “मैं एक फोटो दिखाता हूं, जिसे देखकर शर्मा जाएंगे… दूसरी मोहतरमा थीं डिंपल यादव… उनकी …………….हैं।” हालांकि उन्होंने बयान में नाम नहीं लिया, लेकिन इशारों में सबकुछ साफ कर दिया. यह बयान सोशल मीडिया और राजनीतिक हलकों में काफी तीखी प्रतिक्रियाएं ला रहा है.
भाजपा का विरोध प्रदर्शन, संसद में उठी आवाज
मौलाना की इस टिप्पणी को लेकर भाजपा ने तीखा विरोध जताया है. सोमवार को संसद परिसर में एनडीए सांसदों ने प्रदर्शन किया और सवाल उठाया कि अखिलेश यादव इस पूरे मामले पर चुप क्यों हैं? सांसदों ने मांग की कि वे इस मुद्दे पर स्पष्ट रूप से अपना रुख रखें और पत्नी के सम्मान की रक्षा करें.
मौलाना के खिलाफ FIR, विवादों का पुराना नाता
मौलाना साजिद रशीदी ऑल इंडिया इमाम एसोसिएशन के अध्यक्ष हैं और अपने विवादित बयानों के लिए जाने जाते हैं. हालांकि, इस बार डिंपल यादव पर की गई टिप्पणी ने बड़ा विवाद खड़ा कर दिया, जिसके चलते उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और पूरे मामले की निगरानी की जा रही है.
सियासत गरमाई, सोशल मीडिया पर बहस तेज
इस पूरे मामले को लेकर सोशल मीडिया पर भी बहस छिड़ गई है. लोग अखिलेश यादव की चुप्पी को लेकर सवाल उठा रहे हैं, तो कुछ मौलाना के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. यह मामला अब सियासी से ज्यादा सामाजिक बहस का रूप ले चुका है.
डिंपल यादव पर विवादित बयान और अखिलेश यादव की चुप्पी ने सियासत को नया मुद्दा दे दिया है। पोस्टर वार से लेकर संसद में प्रदर्शन तक, यह मुद्दा अब केवल बयानबाज़ी नहीं बल्कि राजनीतिक और सामाजिक गरिमा का सवाल बन चुका है।
Read More: Lucknow News:पत्नी का कत्ल करने के बाद पति ने की खुदकुशी,आम के पेड़ से लटकता मिला शव