UP Police Exam: ट्रेन में जगह न मिलने पर अभ्यर्थियों ने टॉयलेट में किया सफर… प्लेटफॉर्म पर दिखा ऐसा नजारा…

Aanchal Singh
By Aanchal Singh

UP Police Exam: सुल्तानपुर जिले के 19 केंद्रों पर आयोजित हो रही पुलिस भर्ती परीक्षा (UP Police Exam) के लिए अभ्यर्थियों का आगमन देर रात से ही शुरू हो गया था. कई अभ्यर्थी ट्रेन और रोडवेज बसों के माध्यम से अपने परीक्षा केंद्रों तक पहुंचे. रात में आने वाली ट्रेनों में इतनी अधिक भीड़ थी कि कई अभ्यर्थियों को कोच में बैठने की जगह भी नहीं मिल पाई. स्थिति इतनी गंभीर हो गई कि कुछ अभ्यर्थियों ने ट्रेन की टॉयलेट में खड़े-खड़े सफर किया.

Read More: Bihar: भतीजी से प्यार करना पड़ा महंगा…बेगूसराय के डिप्टी कमिश्नर का प्रेम विवाह के बाद हुआ निलंबन

प्लेटफॉर्म पर रुकने और पढ़ाई करने की मजबूरी

प्लेटफॉर्म पर रुकने और पढ़ाई करने की मजबूरी

बताते चले कि जो अभ्यर्थी देर रात ट्रेन से पहुंचे, उन्हें रुकने के लिए प्लेटफॉर्म पर ही जगह बनानी पड़ी. कुछ अभ्यर्थी प्लेटफॉर्म पर सोते हुए देखे गए, जबकि कुछ ने वहीं बैठकर परीक्षा की तैयारी जारी रखी. बस स्टेशन पर भी यही नजारा देखने को मिला, जहां यात्री कक्ष और हॉल में अभ्यर्थी पेपर और चादर बिछाकर लेटे हुए थे.

परीक्षा केंद्रों पर भीड़ और सुरक्षा इंतजाम

इसके बाद जैसे-जैसे सुबह हुई, अभ्यर्थी अपने परीक्षा केंद्रों की ओर पैदल ही निकल पड़े. परीक्षा केंद्रों पर सुबह से ही अभ्यर्थियों की भारी भीड़ जुटने लगी. सुरक्षा के कड़े इंतजाम के तहत केंद्रों के मुख्य द्वार पर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया. ड्रोन के माध्यम से संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है. परीक्षा केंद्रों पर पहुंचने वाले अभ्यर्थियों की जांच-पड़ताल की गई, और केंद्रों के आसपास यातायात को डायवर्ट कर दिया गया.

Read More: UP की दिशा और दशा बदलने वाले Yogi Adityanath एक बार फिर देश के सबसे लोकप्रिय मुख्यमंत्री बने

परीक्षा का कार्यक्रम और व्यवस्थाएं

आपको बता दे कि उत्तर प्रदेश पुलिस (UP Police Exam) भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPPRB) ने कांस्टेबल के 60 हजार से अधिक पदों पर भर्ती के लिए इस परीक्षा का आयोजन किया है. परीक्षा का आयोजन 23 अगस्त से 31 अगस्त तक किया जा रहा है. यह परीक्षा दो पालियों में होती है, जिसमें पहली पाली सुबह 10:00 बजे से 12:00 बजे तक और दूसरी पाली 3:00 बजे से 5:00 बजे तक होती है. 23 अगस्त को होने वाली परीक्षा के लिए अभ्यर्थी एक दिन पहले ही सुल्तानपुर पहुंच गए थे.

स्टेटिक मजिस्ट्रेट की निगरानी में परीक्षा प्रक्रिया

सभी परीक्षा केंद्रों पर स्टेटिक मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है. उनकी निगरानी में ही अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र के अंदर प्रवेश दिया जा रहा है. केंद्र पर बायोमेट्रिक और आधार ई-केवाईसी की सुविधा भी प्रदान की गई है. इन औपचारिकताओं को पूरा करने के बाद ही अभ्यर्थियों को केंद्र के अंदर प्रवेश करने की अनुमति दी जा रही है.

Read More: Anil Ambani पर SEBI का बड़ा एक्शन! 5 साल के लिए इक्विटी मार्केट से बैन, 25 करोड़ रुपये का लगा जुर्माना

मोबाइल और इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस पर प्रतिबंध

पुलिस भर्ती परीक्षा (UP Police Exam) के दौरान किसी भी प्रकार के मोबाइल या इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस को परीक्षा केंद्र के अंदर ले जाना सख्त मना है. केंद्र पर पहुंचने के बाद कक्ष निरीक्षकों को भी अपना मोबाइल जमा करना अनिवार्य था, और उनकी भी तलाशी ली गई. केवल मजिस्ट्रेट और केंद्र व्यवस्थापक को ही केंद्र के अंदर मोबाइल रखने की अनुमति दी गई थी.

Read More: UP Police Exam: सोशल मीडिया पर फैलाई जा रही अफवाहों पर पुलिस की सख्ती,सपा नेता समेत कई पर FIR दर्ज

Share This Article
Exit mobile version