UP Police Bharti 2023: कॉन्स्टेबल पदों पर जल्द होगी भर्ती, जानें कब तक आयेगा नोटिफिकेशन

Sharad Chaurasia
By Sharad Chaurasia

UP Police Constable Recruitment 2023: अगर पुलिस की तैयारी कर रहे है और सरकारी नौकरी की तालाश में जुटे है। नौकरी की तालाश कर रहे युवाओं के लिए यह सुनहरा अवसर है। उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (यूपीपीआरपीबी) की ओर से जल्द ही 52000 से अधिक पदों पर बंपर भर्ती होने जा रही है। UP Police Constable Recruitment2023 भर्ती के लिए नोटिफिकेशन दिसंबर माह में जारी हो सकता है। बता दें कि इस भर्ती के तहत यूपी पुलिस में कॉन्स्टेबल के कुल 52699 पदों पर नियुक्ति की जाएगी। योग्य और इच्छुक पुरुष/ महिला उम्मीदवार यूपी पुलिस की ऑफिशियल वेबसाइट uppolice.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवदेन कर सकेंगे।

Read More: Chhattisgarh में डिप्टी CM का ऐलान..

पद

  • कांस्टेबल सिविल पुलिस- 41811 पद
  • पीएसी कांस्टेबल- 8540 पद
  • फायरमैन- 1007 पोस्ट
  • कांस्टेबल विशेष सुरक्षा बल- 1341 पद
  • सब इंस्पेक्टर – 2469
  • कंप्यूटर ऑपरेटर -2833
  • रेडियो ऑपरेटर- 545
  • जेल वार्डन – 521

शैक्षिक – योग्यता

यूपी पुलिस की ओर निकली वैकेंसी के लिए उम्मीदवारो को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या संस्थान से 10वीं या 12वीं कक्षा (विशिष्ट भर्ती अधिसूचना के आधार पर) पास होना चाहिए, वहीं सब इंस्पेक्टर पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास स्नातक की डिग्री होना अनिवार्य हो।

आयु – सीमा

UPPRPB की ओर से कांस्टेबल के 52699 पदों पर नियुक्ति होनी है। इसके लिए पूर्व में जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक, सामान्य श्रेणी के पुरुष उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष एवं अधिकतम आयु 23 वर्ष निर्धारित है, वहीं महिलाओं के लिए 26 वर्ष अधिकतम आयु तय है। सरकारी नियमों के मुताबिकआरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारो को आयु- सीमा में छूट दी जाएगी।

Read More: हापुड़ से दिल्ली की ओर जा रही पनीर की गाड़ी का एक्सीडेंट,1 की दर्दनाक मौत, 2 घायल…

आवेदन – शुल्क

इन पदों पर आवेदन करने वाले सामान्य/ ओबीसी/ईबीसी श्रेणी के उम्मीदवारो को 600 रुपये का आवेदन- शुल्क देय होगा, वहीं एससी /एसटी/ महिला उम्मीदवारो को 300 रुपये आवेदन- शुल्क देय होगा। शुल्क का भुगतान नेट बैकिंग, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड का उपयोग कर ऑनलाइन के माध्यम से किया जाएगा।

चयन – प्रक्रिया

UPPRPB की ओर से कांस्टेबल के 52699 पदों पर चयन के लिए उम्मीदवारो को तीन चरणों के माध्यम से गुजरना पड़ेगा। लिखित परीक्षा (Written exam),शारीरिक दक्षता परीक्षा (पीईटी) (Physical Efficiency Test, PET), प्री-मेडिकल टेस्ट (पीएमटी) (Pre-Medical Test ,PMT), के माध्यम से किया जाएगा। लिखित परीक्षा 300 नंबरों की होगी, जिसमें 150 प्रश्नों के जवाब देने होंगे। लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले उम्मीदवारों को दस्तावेज़ सत्यापन के बाद शारीरिक मानक परीक्षण के लिए उपस्थित होना होगा। परीक्षा ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों मोड में एक साथ आयोजित की जाएगी। प्रश्न पत्र कंप्यूटर स्क्रीन पर ऑनलाइन प्रदर्शित किया जाएगा, जबकि उम्मीदवारों को उत्तरों को चिह्नित करने के लिए ओएमआर उत्तर-पत्रक दिए जाएंगे।

वेतनमान

यूपी पुलिस की ओर से निकली वैकेंसी पर चयन होने वाले उम्मीदवारो को 30,000 रुपये प्रतिमाह से लेकर 40,000 रुपये प्रतिमाह का वेतन मिलेगा।

ऐसे करें आवेदन

उम्मीदवार आवेदन करने से पहले मिलिट्री नर्सिग (UPPRPB) की ऑफिशियल बेवसाइट पर जाकर नोटिफिकेशन अवश्य पढ़ लें।

  • उम्मीदवार ऑफिशियल (UPPRPB) वेबसाइट uppbpb.gov.in/ पर जाएं।
  • इसके बाद ऑनलाइन फॉर्म लिंक पर क्लिक करें।
  • मुख्य धावक पर “यूपी पुलिस कांस्टेबल ऑनलाइन फॉर्म” लिंक पर क्लिक करें।
  • यहां आपके सामने एक नई विंडो खुलेगी जिसमें आवेदन पत्र खुलेगा, उसे ठीक-ठीक भरना होगा।
  • यूपी पुलिस कांस्टेबल नौकरी आवेदन शुल्क ऑनलाइन जमा करना होगा।
  • अंत में सबमिट करने के बाद यूपी पुलिस कांस्टेबल वैकेंसी फॉर्म का प्रिंट आउट ले लें।
  • आवेदन फॉर्म का प्रिंटआउट निकालकर रखें।
Share This Article
Exit mobile version