UP PGT Exam Update: प्रदेश के अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में प्रवक्ता (पीजीटी) भर्ती के लिए 18 और 19 जून को होने वाली परीक्षा के टलने की संभावना जताई जा रही है।बता दें कि उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग मंगलवार यानी 10 जून को इस बारे में निर्णय ले सकता है।दरअसल,इसके पहले भी दो बार परीक्षा को टाला जा चुका है।
बताते चलें कि, प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक (टीजीटी) के 3539 पदों और प्रवक्ता (पीजीटी) के 624 पदों पर भर्ती के लिए 9 जून 2022 को विज्ञापन जारी कर आवेदन मांगा गया था,लेकिन बाद में परीक्षा को एक हफ्ते के लिए टाल कर 16 जुलाई, 2022 को कर दिया गया था।
इतने सालों का इंतजार…
आवेदन प्रक्रिया को हुए अब पूरे 3 साल बीतने जा रहे हैं, लेकिन अभी तक दोनों परीक्षाएं नहीं कराई गई हैं। दरअसल, पीजीटी परीक्षा पहले 11 और 12 अप्रैल, 2025 को होने वाली थी, जिसे टालकर अब 20 व 21 जून को निर्धारित कर दिया गया है फिर इसके बाद 18 व 19 जून को परीक्षा कराने का निर्णय लिया गया।
9 दिन रह गए हैं शेष…
अब तीसरी बार इस परीक्षा के टलने की संभावना जताई गई है। बता दें कि,परीक्षा में सिर्फ 9 दिन ही रह गए हैं साथ ही आयोग द्वारा अभी तक प्रवेश पत्र भी घोषित नहीं किया गया है।सूत्रों की मानें तो, मंगलवार को आयोग की बैठक में परीक्षा कराने को लेकर कोई निर्णय लिया जा सकता है।
Read more: AIIMS BSc Nursing Result 2025: रिजल्ट कभी भी हो सकता है जारी! उम्मीदवारों की धड़कनें तेज
पीजीटी के लिए 4.50 लाख और टीजीटी के लिए 8.69 लाख आवेदन
आपको बता दें कि,पीजीटी के लिए कुल 4.50 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है।साथ ही टीजीटी के लिए 8.69 लाख अभ्यर्थियों ने पंजीकरण किया है। ये भी तीन साल से परीक्षा का इंतजार कर रहे थे।टीजीटी परीक्षा अब 21 और 22 जुलाई को आयोजित किए जाने की संभावना है।यह परीक्षा पहले दो बार टल चुकी है,पहले इसे 4 और 5 अप्रैल 2025 को होना था,फिर नई तिथि 14 और 15 मई तय की गई थी।अब तीसरी बार 21 और 22 जुलाई को परीक्षा प्रस्तावित है।यदि पीजीटी परीक्षा एक बार फिर स्थगित होती है तो टीजीटी परीक्षा की तिथि आगे बढ़ सकती है।