UP News: अतिक्रमण हटाने के लिए विशेष समिति का गठन, 1 सितंबर से शुरू होगी इस जिले में कार्यवाही

Akanksha Dikshit
By Akanksha Dikshit
अतिक्रमण

UP News: नगर की सड़कों को अतिक्रमण मुक्त बनाने के लिए प्रशासन ने एक सख्त कदम उठाया है। 1 सितंबर से नगर में अतिक्रमण हटाओ अभियान की शुरुआत होने जा रही है। इस अभियान को प्रभावी बनाने के लिए जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने एक सात सदस्यीय समिति का गठन किया है। इस समिति में नगर मजिस्ट्रेट को अध्यक्ष बनाया गया है, जबकि पुलिस उपाधीक्षक ट्रैफिक, पुलिस निरीक्षक यातायात, सहायक अभियंता विद्युत, सहायक अभियंता एनएचएआई, सहायक अभियंता लोक निर्माण विभाग, और अधिशासी अभियंता को सदस्य के रूप में शामिल किया गया है।

Read more: Supreme Court: सुप्रीम कोर्ट की 75वीं वर्षगांठ पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने नए ध्वज और प्रतीक चिन्ह का किया अनावरण

सड़कों के किनारे से हटाया जाएगा अतिक्रमण

जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि नगर के मुख्य मार्गों पर लंबे समय से हो रहे अतिक्रमण को हटाने के लिए यह अभियान चलाया जा रहा है। सड़क के दोनों तरफ, नाले से नाले तक जो भी अतिक्रमण होगा, उसे हटाया जाएगा। इस अभियान के तहत अस्थायी अतिक्रमण को मौके पर ही हटा दिया जाएगा, जबकि स्थायी अतिक्रमण करने वालों को नोटिस दिया जाएगा। अगर निर्धारित समय में अतिक्रमण नहीं हटाया गया तो प्रशासन द्वारा उसे ध्वस्त कर दिया जाएगा।

Read more: UP में स्वास्थ्य सेवा में नई ऊंचाइयों की ओर, एनक्वॉस प्रमाणन के लक्ष्य को लेकर सरकार की नई योजना

रोजाना होगी कार्रवाई

प्रशासन ने अतिक्रमण हटाने के लिए विभिन्न क्षेत्रों को चिह्नित किया है। निर्धारित क्षेत्रों के अनुसार रोजाना कार्रवाई की जाएगी। 1 सितंबर से डीएम चौराहा से पिहानी चुंगी तक नगर पालिका क्षेत्र की सीमा के भीतर अतिक्रमण हटाने की प्रक्रिया शुरू होगी। इसके बाद विभिन्न तिथियों पर नगर के अन्य प्रमुख चौराहों और मार्गों पर भी अभियान चलाया जाएगा। जिलाधिकारी ने समिति के सदस्यों को निर्देश दिया है कि प्रतिदिन की गई कार्रवाई की फोटो सहित रिपोर्ट उन्हें उपलब्ध कराई जाए। इससे यह सुनिश्चित किया जा सकेगा कि अतिक्रमण हटाने की प्रक्रिया में कोई ढिलाई न हो और यह काम पूरी पारदर्शिता के साथ संपन्न हो।

Read more: Kerala News: JP Nadda ने हेमा समिति रिपोर्ट को लेकर केरल सरकार पर लगाए गंभीर आरोप

निर्धारित तारीखों पर संबंधित क्षेत्रों में होगी कार्यवाही

अभियान के दौरान प्रतिदिन एक विशेष क्षेत्र को चिह्नित किया गया है, जहां पर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जाएगी।

  • 1 सितंबर: डीएम चौराहा से पिहानी चुंगी तक
  • 2 सितंबर: डीएम चौराहा से लोक निर्माण निरीक्षण भवन होते हुए सोल्जर बोर्ड चौराहा तक
  • 3 सितंबर: डीएम चौराहा से नुमाइश चौराहा होते हुए बड़ा चौराहा तक
  • 4 सितंबर: सोल्जर बोर्ड चौराहा से जिला अस्पताल होते हुए गांधी तिराहा (पुलिस लाइन के सामने) तक
  • 6 सितंबर: नुमाइश चौराहा से सोल्जर बोर्ड चौराहा होते हुए सिनेमा चौराहा तक
  • 7 सितंबर: सिनेमा चौराहा से लखनऊ चुंगी तक
  • 8 सितंबर: लखनऊ चुंगी से बिलग्राम चुंगी तक
  • 9 सितंबर: बिलग्राम चुंगी से बड़ा चौराहा तक
  • 10 सितंबर: बड़ा चौराहा से सिनेमा चौराहा तक
  • 11 सितंबर: सिनेमा चौराहा से रफी अहमद चौराहा तक
  • 12 सितंबर: राम दत्त चौराहा से बावन चुंगी होते हुए बावन मार्ग पर पालिका सीमा तक
  • 13 सितंबर: बावन चुंगी से नुमाइश चौराहा तक
  • 14 सितंबर: बावन चुंगी से सांडी चुंगी तक

Read more: Kolkata Murder Case को लेकर उपराष्ट्रपति धनखड़ का तीखा बयान, बोले -‘कोलकाता में मानवता हुई शर्मसार’

नागरिकों से अपील

प्रशासन ने सभी नागरिकों से अपील की है कि वे स्वयं अपने अतिक्रमण को हटा लें, ताकि अभियान के दौरान उन्हें किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े। यह अभियान नगर की सड़कों को अतिक्रमण मुक्त बनाने और यातायात को सुचारू करने के लिए किया जा रहा है। इसलिए सभी से सहयोग की अपेक्षा की जा रही है। इस अतिक्रमण मुक्त अभियान के तहत नगर के प्रमुख मार्गों को अव्यवस्था से मुक्त करने का प्रयास किया जाएगा, जिससे आमजन को सुविधा मिल सके और नगर की सुंदरता भी बरकरार रहे।

Read more: IIT BHU की छात्रा से गैंगरेप के दो आरोपी जेल से बाहर, भाजपा MLA के साथ जश्न मनाते विवादास्पद फोटो वायरल

Share This Article
Exit mobile version