UP News: साधु वेश में घूमते, जग में धूर्त…अखिलेश के इस बयान पर मचा सियासी घमासान, डिप्टी CM बोले-‘सार्वजनिक तौर पर मांगें माफी’

Akanksha Dikshit
By Akanksha Dikshit
Akhilesh's statement created a political uproar

UP News: उत्तर प्रदेश की राजनीति में इस समय बयानबाजी का दौर जारी है, जिसमें सत्ता पक्ष और विपक्ष एक-दूसरे पर अमर्यादित आचरण का आरोप लगा रहे हैं। समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को लेकर जिस तरह की टिप्पणियां की हैं, उसने राजनीतिक माहौल को और भी गर्मा दिया है।

Read more: Tirupati Laddu Controversy: तिरुपति के प्रसाद में जानवरों की चर्बी होने की पुष्टि पर नड्डा बोले-‘मामले की जांच करेगा FSSAI’

सपा के बयानों पर भाजपा की कड़ी प्रतिक्रिया

अखिलेश यादव ने हाल ही में मठाधीश और माफिया जैसे शब्दों का इस्तेमाल करते हुए योगी सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “भाषा से पहचानिए असली संत महंत। साधु वेष में घूमते जग में धूर्त अनंत।” इससे पहले, उन्होंने कहा था कि “जो क्रोध करेगा, वो योगी नहीं हो सकता।” यह बयान सीधे तौर पर योगी आदित्यनाथ के लिए था, जिसके बाद भाजपा के नेता और साधु-संतों ने सपा अध्यक्ष के इस बयान पर तीखी प्रतिक्रिया दी।

Read more: Mathura: हॉस्टल की वार्डन और इंचार्ज ने बीटेक की छात्रा को कमरे में बंद करके पीटा, मामले का वीडियो वायरल, दर्ज हुई FIR

सीएम योगी का कड़ा जवाब

इस बीच, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक जनसभा में सपा को संबोधित करते हुए कहा, “जैसे कुत्ते की दुम सीधी नहीं हो सकती, वैसे ही सपा के गुंडे भी सीधे नहीं हो सकते।” उनके इस बयान ने राजनीतिक पारा बढ़ा दिया है। सपा अध्यक्ष अखिलेश ने भी पलटवार करते हुए कहा कि कुछ लोग अपशब्दों का विश्व रिकॉर्ड बनाने में लगे हैं। इस प्रकार, दोनों पक्षों के बीच आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला जारी है।

Read more; Tirupati Balaji: तिरुपति बालाजी मंदिर प्रसादम पर छिड़ी बहस!केंद्रीय मंत्री ने की CBI जांच की मांग, कांग्रेस ने कहा BJP शासित राज्यों से हो शुरुआत

डिप्टी सीएम का बयान

भाजपा के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने भी इस विवाद में कूदते हुए कहा कि अखिलेश यादव “कांग्रेस के मोहरा” बन गए हैं और उनकी भाषा से संत समाज और प्रदेश की 25 करोड़ जनता का अपमान हो रहा है। उन्होंने अखिलेश से सार्वजनिक रूप से क्षमा मांगने की मांग की। मौर्य का यह बयान बताता है कि सपा के बयानों ने भाजपा को कितना आहत किया है।

Read more: Lucknow News: लखनऊ के गोमतीनगर इलाके में बेटे ने मां के सामने खुद को मारी गोली

जातिवाद पर भाजपा विधायक की टिप्पणी

लखनऊ से भाजपा विधायक राजेश्वर सिंह ने बिना नाम लिए अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि जातिवाद की राजनीति लोकतंत्र के लिए एक बड़ा कलंक है। उन्होंने लिखा, “जातिवाद की राजनीति समाज में वैमनस्यता और विभाजन के बीज बोती है।” यह टिप्पणी सपा के जातिवादी आरोपों पर सीधा जवाब देती है और बताती है कि भाजपा इस मुद्दे को लेकर कितनी सतर्क है।

इस पूरे घटनाक्रम में सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि नेताओं की यह अमर्यादित बयानबाजी केवल चुनावी लाभ के लिए की जा रही है। क्या हम केवल नेताओं के बयान सुनकर प्रभावित होंगे या वास्तविक मुद्दों पर ध्यान देंगे? यह एक बड़ा सवाल है जो उत्तर प्रदेश की राजनीति में बार-बार उठता है। यह देखना दिलचस्प होगा कि आगे किस तरह का घटनाक्रम सामने आता है।

Read more: Lucknow University में रैगिंग का मामला, पूरी रात आधे कपड़ों में खड़ा रखते हैं…न्यू कैंपस में आए दिन होता है बवाल

Share This Article
Exit mobile version