UP News: अमरोहा में बारिश का कहर; दो मकान गिरे, महिला और बच्चे की हुई मौत

Akanksha Dikshit
By Akanksha Dikshit
प्रतीकात्मक इमेज

UP News: उत्तर प्रदेश (UP) के अमरोहा (Amroha) जिले से एक दुःखद खबर सामने आयी है। जहां एक तरफ बारिश से लोग खुशहाल है। गर्मी की तपन में कुछ सुधर हुआ है। मगर वहीँ दूसरी तरफ आंधी-बारिश से लोगों के घर तबाह हो रहे यह फिर एकाएक किसी प्रकार की अनहोनी में लोगों की जाने जा रही है। अमरोहा देहात क्षेत्र के सिरसा खुमार गांव और हसनपुर के सकरौली मिलक में मंगलवार को बारिश ने कहर बरपाया। सिरसा खुमार गांव में नईम के कच्चे मकान के गिरने से उनके आठ महीने के बेटे हसनैन की मौत हो गई और नईम और उनकी चार साल की बेटी फातिमा घायल हो गए। हादसे की सूचना मिलते ही प्रशासनिक टीम मौके पर पहुंची और जांच-पड़ताल की।

Read more: Rahul Gandhi ने लोकसभा स्पीकर को लिखा पत्र, भाषण के हिस्सों को हटाने पर जताई आपत्ति

मलबे में दबकर हुई मौत

सोमवार की रात हुई जोरदार बारिश के बाद मंगलवार की सुबह करीब छह बजे नईम अपने बच्चों के साथ कमरे में सो रहे थे। मकान की पिछली दीवार जमीन में धंसने से पूरा मकान भरभराकर गिर पड़ा। धमाके की आवाज सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे और मलबे से तीनों को बाहर निकाला। अस्पताल में डॉक्टरों ने हसनैन को मृत घोषित कर दिया। नईम और फातिमा का इलाज चल रहा है।

Read more: UP Cabinet की बैठक: सुरक्षा गार्ड और शिक्षकों का मानदेय बढ़ा

मौके पर पहुंचे प्रशासनिक अधिकारी

हादसे की जानकारी मिलते ही एसडीएम सदर सुधीर कुमार, राजस्व कानूनगो व लेखपाल पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे। अधिकारियों ने परिवार को हर संभव मदद का भरोसा दिया। साथ ही लोगों से इस मानसून में सावधान और सुरक्षित रहने की अपील भी की। जाहिर से बात है बारिश के समय पर मकानों तथा पेड़ों के गिरने जैसी घटनाएं बढ़ जाती है। इसके साथ ही वज्रपात और करंट लगने जैसे हादसों की संख्या भी बढ़ जाती है।

सकरौली मिलक में दूसरा हादसा

कोतवाली क्षेत्र के गांव सकरौली मिलक में किसान किशोर पुत्र मलवा का परिवार भी बारिश की चपेट में आ गया। मंगलवार की तड़के चार बजे बारिश के दौरान मकान गिरने से किशोर और उनकी पत्नी उषा मलबे में दब गए। ग्रामीणों ने मलबे से दोनों को बाहर निकाला और उपचार के लिए निजी चिकित्सक के पास ले गए, जहां उषा को मृत घोषित कर दिया गया। हादसे के वक्त उनके पांच बच्चे दूसरे घर में सो रहे थे। उषा की मौत की खबर से परिजनों में शोक की लहर दौड़ गई है। प्रशासन ने घटनास्थल का दौरा कर पीड़ित परिवारों को हर संभव सहायता का आश्वासन दिया है।

Read more: UPPCS-J मुख्य परीक्षा 2022 में कॉपियों की धांधली, 50 अभ्यर्थियों की कॉपियां बदली थीं

Share This Article
Exit mobile version