UP News: उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव को लेकर अयोध्या हनुमान गढ़ी के महंत राजू दास की अभद्र टिप्पणी पर उनका खूब विरोध हो रहा है।राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष और स्वर्गीय मुलायम सिंह यादव की बहू अपर्णा यादव ने राज दास से माफी मांगने की मांग की है।राजू दास की ओर से की गई अभद्र टिप्पणी पर अपर्णा यादव ने कहा,सोशल मीडिया पर राजू दास की ओर से गलत टिप्पणी की गई है अपने आप को चमकाने के लिए उन्होंने ये टिप्पणी की है।
Read More: Lucknow में ट्रक के बीच पिस गई वैन, 4 लोगों की मौत दरवाजा काटकर निकाला गया मां-बेटे का शव
राजू दास की अभद्र टिप्पणी पर गरमाया माहौल

अपर्णा यादव ने कहा कि,इतनी बड़ी पीठ से आप संबंध रखते हैं इस तरह के कृत्य करते हैं यह आप पर शोभा नहीं देता अगर आपने ऐसा किया है तो इसके लिए आप माफी मांगे।समाजवाजी पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने राजू दास के खिलाफ विभिन्न जिलों में प्रदर्शन कर उनका पुतला फूंककर विरोध प्रदर्शन किया है।इस बीच इस मामले में योगी सरकार के मंत्री ओपी राजभर की भी एंट्री हो गई है।
ओपी राजभर ने भी बयान पर जताई नाराजगी

सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने राजू दास द्वारा मुलायम सिंह यादव को लेकर की गई अभद्र टिप्पणी पर अपनी नाराजगी जाहिर की है।ओपी राजभर ने कहा,हम ऐसी टिप्पणी के खिलाफ हैं मुलायम सिंह यादव राजनीति के बड़े नेता रहे पूर्व मुख्यमंत्री और रक्षा मंत्री रहे हैं।ओपी राजभर ने कहा,मुलायम सिंह यादव पिछड़ों के नेता रहे अगर उनके विषय में किसी ने कुछ कहा तो हम उसकी निंदा करते हैं।
सपा नेता ने जुबान काटने वाले के लिए इनाम का ऐलान किया

आपको बता दें कि,उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में गुरुवार को सपा कार्यकर्ताओं ने विधानसभा के पास पहुंचकर महंत राजू दास का पुतला जलाया और उनकी गिरफ्तारी की मांग की है।सपा नेता गौरव चौधरी ने महंत राजू दास के खिलाफ अपना गुस्सा जाहिर करते हुए ऐलान किया कि,जो कोई भी राजू दास की जुबान काटेगा उसको एक लाख रुपये इनाम के तौर पर दूंगा।भारतीय अखाड़ा परिषद के पूर्व अध्यक्ष महंत ज्ञानदास ने राजू दास की टिप्पणी पर अपनी नाराजगी जाहिर की है उन्होंने कहा कि,राजू दास कोई महंत नहीं हैं उनको इस तरह की भाषा नहीं बोलनी चाहिए यह एक साधु की भाषा नहीं हो सकती।उनके ऊपर कार्रवाई होगी मैं अयोध्या जाकर राजू दास को तलब कराऊंगा।
Read More: Mahakumbh में Monalisa की मुश्किलें बढ़ी! भाई पर हुआ हमला, Viral Girl का छलका दर्द